चौराघाट का निर्माण कार्य बंद होने से लोगों में मायूसी छाई

आनंद मिश्रा हनुमना
 
 | 
1

Photo by google

चौराघाट का निर्माण कार्य बंद होने से लोगों में मायूसी छाई

 हनुमना ।  मध्य प्रदेश के नवीन जिले मऊगंज के लोग काफी उम्मीद लगाए बैठे थे कि अधिसूघरा चौराघाट का निर्माण कार्य पूरा होगा और लोगों को मऊगंज त्यौथर प्रयागराज आदि जगहों मैं आने जाने के लिए लोगों को कम दूरी एवं सुविधा जनक रोड प्राप्त हो सकेगी जिससे लोगों के अर्थ के साथ- साथ समय की बचत होगी परंतु चौराघाट का निर्माण विगत कई माह से बंद होने के कारण आप धीरे-धीरे लोगों में मायूसी छाने लगी और हर कोई व्यक्ति यही पूछता है आखिर कब चौराघाट  सड़क निर्माण का कार्य शुरू होगा अब जब विधान सभा चुनाव लोक सभा चुनाव संपन्न हो गया और आचार संहिता भी खत्म हो गई  अब मऊगंज विधायक एवं  त्योथर विधायक दोनों विधायकों की जिम्मेदारी बनती है कि उक्त महत्वपूर्ण सड़क को निर्माण कराने के लिए मिशन मूड में आना चाहिए।

1

 वैसे भी इन दोनों विधान सभा की जनता के साथ रीवा जिला प्रयागराज जिला की कई लाख जनता उक्त महत्वपूर्ण सड़क को आशा भरी निगाहों से देख रही है की कब तक में उक्त निर्माण कार्य पूर्ण होकर हम सबको आवागमन की सुविधा प्राप्त हो सकेगी।

 विदित हो कि एक पहाड़ के कारण मध्य प्रदेश के कहीं हजार लोग अपनों से काफी दूर हैं और लोग चौरा घाट चोराघाट का नाम सुनते-सुनते तक से गए हैं अब देखना है की शासन प्रशासन के साथ यह दोनों जन प्रतिनिधि कब तक में पुनः इस चौराघाट का निर्माण कार्य शुरू करा पाते हैं कि नही।