घर में घुसकर बाघिन ने किया ग्रामीण को गम्भीर रूप से घायल

घर में घुसकर बाघिन ने किया ग्रामीण को गम्भीर रूप से घायल
 | 
1

Photo by google

घर में घुसकर बाघिन ने किया ग्रामीण को गम्भीर रूप से घायल

उमरिया – बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अंतर्गत पनपथा बफर के ग्राम बकेली में देर रात बाघिन ने बरामदे में सो रहे रामदयाल कुशवाहा उम्र 45 वर्ष पर हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना के बाद पार्क टीम ने देर रात ही घायल को जिला अस्पताल लाया है, जहां प्राथमिक उपचार कर गम्भीर होने के कारण मेडिकल कालेज शहडोल रिफर कर दिया गया।

पतौर रेंजर अर्पित मेराल ने बताया कि घायल रामदयाल के मवेशी सार में बंधे थे, इसी बीच देर रात मवेशी का शिकार करने बाघिन सार के अंदर घुसने का प्रयास कर रही थी, तभी मवेशी बहुत ज्यादा आवाज़ करने लगे, और मवेशियों की तेजी से चिल्लाने की आवाज सुन कर राम दयाल की नींद खुल गई और आवाज़ करते हुए बिस्तर से उठ कर सार तरफ जाने की तैयारी किया, वैसे ही बाघिन मुंह मे पंजा मारते हुए जंगल की ओर भाग गई, जिससे राम दयाल के चेहरे पर गम्भीर चोट आई है।

घटना की सूचना मिलते ही पनपथा रेंजर राज कृष्ण मराबी के मुख्यालय में न होने के कारण पतौर रेंजर अर्पित मेराल मौके पर पहुंच कर घायल को जिला अस्पताल पहुंचाये और सुबह से ही अपनी टीम लेकर गांव में हाथी सहित पहुंच कर बाघिन की रेकी करवाने में लगे हैं ताकि उसका रेस्क्यू कर दूर जंगल मे पहुंचा सकें।mpbreakingnews