यातायात जागरूकता अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

यातायात जागरूकता अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
 
 | 
1

Photo by google

यातायात जागरूकता अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

हनुमना ।  विधायक प्रदीप पटेल, मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी,एडिशनल एसपी मुन्नालाल चौरसिया एवं एसडीएम मऊगंज बृजेंद्र कुमार पांडेय ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा रथ वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 यातायात पुलिस मऊगंज द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत पंपलेट बांटे गए एवं रथ के द्वारा आम लोगों में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए एक सप्ताह का अभियान चलाया जा रहा है। 

जिसमें दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने एवं वाहन के सभी कागज बीमा सहित दुरुस्त रखने की अपील की जा रही है। वहीं लोगों से यातायात पुलिस द्वारा यह अपेक्षा की जा रही है कि लोग ड्राइविंग लाइसेंस के बगैर एवं शराब के नशे में गाड़ी न चलाएं। नाबालिक बच्चों को अभिभावक गण वाहन न चलाने दें ,वाहन सीमित गति में चलाएं, दुर्घटना से बचें, सड़क पार करते समय दोनों तरफ देखने के बाद ही सड़क पार करें । वाहन चालक सड़क पर यहां वहां अव्यवस्थित रूप से वाहन खड़ी ना करें। दो पहिया वाहन में तीन सवारी ना चले ,सवारी वाहन में क्षमता से अधिक सवारी न बताएं, वाहन मोड़ते समय इंडिकेटर या हाथ से संकेत देकर वाहन मोडे, समय- समय पर अपने वाहन की प्रदूषण जांच कराये। यातायात नियमों का पालन करने के लिए पुलिस का सहयोग करें आदि विषयों को एक पेंपलेट के माध्यम से लोगों में बांटा जा रहा है ताकि लोग सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के विषय में चलाएं जा रहे अभियान को समझ सके और दुर्घटनाओं से बच सके। 

वही मऊगंज जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुन्नालाल चौरसिया लोगों से अपील करते हुए कहा है कि लोग अपने जीवन को समझें और पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान को सार्थक बनाएं। दुर्घटना से बचें ,जीवन अनमोल है, यदि यातायात पुलिस के इन नियमों के तहत लोग चलेंगे तो निश्चित रूप से दुर्घटनाएं कम होगी इन्हीं विश्वास के साथ मऊगंज जिले के लोगों से आग्रह किया है कि वह यातायात के नियमों का पालन करें।