VIDEO: नाले के तेज बहाव में फंसी थी गाय, शिक्षकों ने बचाई जान

नाले के तेज बहाव में फंसी थी गाय
 | 
1

Photo by google

VIDEO: नाले के तेज बहाव में फंसी थी गाय, शिक्षकों ने बचाई जान

दमोह (हटा)। दमोह जिले के मड़ियादो थाना क्षेत्र के क्षेत्र में शिवपुरी नाले के तेज बहाव में एक गाय दो पाइप के बीच फंस गई। जिसे देख एक शिक्षक ने अपने साथियों के साथ पानी की तेज धार में उतर गए और गाय को सुरक्षित बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, शिवपुर नाले के टूटे रपटे की पुलिया के बीच एक गाय फंस गई थी। इस दौरान वहां से निकल रहे शिक्षक बाबूलाल कुशवाहा और गगन दहायत ने देखा कि एक गाय पानी के तेज बहाव के बीच खड़ी है और सिर्फ अपना मुंह बाहर निकाले हुए है। जिसके बाद दोनों शिक्षकों ने बड़े पुल से ही गाय को बहाव से भगाने का प्रयास किया, लेकिन गाय हिल भी नहीं पाई।

शिक्षकों ने बाढ़ की स्थिति में नाले के बीच पंहुचे और गाय को निकाला। वह वहां से बहते हुए कम पानी वाली जगह पहुंच गई और बाहर निकल आई। रेस्क्यू करते हुए शिक्षकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं लोग शिक्षकों की सरहाना भी कर रहे हैं।lalluram