विंध्य में अपार संभावनाएं हैं हिन्दुस्तान का सबसे बेहतर क्षेत्र बनने की जेड - उपमुख्यमंत्री

सिद्धी विनायक गणेश जी के मन्दिर में आकर उनके दर्शन -
 
 | 
1

Photo by google

विंध्य में अपार संभावनाएं हैं हिन्दुस्तान का सबसे बेहतर क्षेत्र बनने की जेड - उपमुख्यमंत्री

भोपाल। नए वर्ष की पहली तारीख़ को मैं हमेशा यह कोशिश करता हूं कि भोपाल में भी हैं तो सिद्धी विनायक गणेश जी के मन्दिर में आकर उनके दर्शन करें। माथा उनके चरणों में नवाएं। उसी कड़ी में मैं आज भोपाल में था तो यहां आया हूं दर्शन कर रहा हूं। भगवान से यही प्रार्थना की है प्रदेश खुशहाली के रास्ते पर बढ़ता रहे। जनता जनार्दन ने जो आशीर्वाद देकर नई सरकार बनाई है, तो उस पर खरे उतरेंगे मध्यप्रदेश को नई ऊंचाइयों पर बुलंदियों पर ले जाएंगे। चुनौती है और अवसर भी है भगवान इस पर अपनी कृपा बरसाएं यही प्रार्थना गणेश जी से की है।

विंध्य में अपार संभावनाएं हैं हिन्दुस्तान का सबसे बेहतर क्षेत्र बनने की, वहां पर जंगल है। वहां पर धार्मिक पर्यटन के पर्याप्त केन्द्र हैं। मैहर शारदा मां का धाम है। चित्रकूट धाम है। तीन-तीन नेशनल पार्क हैं, व्हाइट टाइगर सफारी है,कोयला है, लाइम स्टोन है तो समृद्धशाली इलाका बनाने की तमाम संभावनाएं हैं। वहां पर नया हवाई अड्डा भी बन रहा है इसलिए आने वाले वर्षों में वहां पर समृद्धि और विकास आपको देखने को मिलेगा।

स्वास्थ्य का जिम्मा मुझे मिला है तो पूरे मध्यप्रदेश में जो भी काम करना ज़रूरी है, जो बचा हुआ है, हालांकि पहले से हमारी सरकार रही है काफी सुधार हुआ है। मोदी जी के नेतृत्व में सारे देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े क्रांतिकारी कदम नेशनल हेल्थ मिशन के माध्यम से उठाए गए हैं उसी कड़ी को आगे बढ़ायेंगे और आरोग्य जो समाज है उसके लिए ज़रूरी सुविधाओं को हम लोग बहाल करेगें।