Umaria:अवैध कॉलोनाइजरों के खिलाफ कब होगी कार्यवाही.? कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने किया था लिस्टेड

Umaria:अवैध कॉलोनाइजरों के खिलाफ कब होगी कार्यवाही.? कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने किया था लिस्टेड

 | 
6

Photo by google

अवैध कॉलोनाइजरों के खिलाफ कब होगी कार्यवाही.? कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने किया था लिस्टेड

उमरिया। जिले में अवैध कॉलोनाइजर के रूप में दर्जनों ऐसे नाम है जो नियम विरुद्ध तरीके से कहीं अवैध कॉलोनी बनाई जा रही है तो कहीं प्लाट काटे जा रहे हैं। इतना ही नहीं कई साल पहले से कुछ कॉलोनाइजरों के द्वारा कॉलोनिया बनाई गई तो कई प्लांट बेचे गए जहां आज बड़े-बड़े भवन बने हुए हैं। जिले के पूर्व कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य के द्वारा इस संबंध में भी कार्यवाही की तैयारी की गई थी लेकिन अब उनका स्थानांतरण हो चुका है।

उमरिया जिला मुख्यालय में बीते कई सालों से प्लाटों की बिक्री या कॉलोनी बनाने के काले धंधे चलते आए हैं जबकि कॉलोनाइजर एक्ट के तहत लाइसेंस या गाइडलाइन के अनुरूप कार्य नहीं किया गया। वर्तमान समय में अब ऐसे अवैध कानून नजरों की संख्या दर्जन भर हो चुकी है। कालू नजरों के द्वारा अवैध रूप से प्लाट काटकर बेच गए या कॉलोनी बनाई जा रही है लेकिन उनके द्वारा नियम का पालन नहीं किया जा रहा है। यह सिलसिला बरसों पहले से संचालित रहा है कई इलाकों में तो कॉलोनिया खड़ी हो चुकी है। सारे प्लांट बेचकर आज वहां बड़े-बड़े भवन निर्मित हो गए हैं।

जिले के पूर्व कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य के द्वारा शासन के निर्देश और कॉलोनाइजर के गाइडलाइन के तहत जिले में अवैध रूप से कार्य कर रहे लोगों के खिलाफ नकेल कसने की कार्यवाही की तैयारी की जा रही थी। उनके द्वारा लगभग दर्जन पर लोगों को लिस्टेड भी किया गया था लेकिन कार्यवाही करने से पहले उनका स्थानांतरण उमरिया जिले से हो गया।

लेकिन अब उनकी जगह जिले के कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के रूप में पदभार संभाला है देखना होगा इस विषय में पूर्व कलेक्टर के द्वारा की गई तैयारी को वह कब तक अमली जामा पहनाते हैं और जिले में बीते कई सालों से वर्तमान समय तक अवैध रूप से कॉलोनी या प्लाट बेचने वालों के खिलाफ कब तक कार्यवाही करते हैं।

विस्तृत रूप से अवैध कॉलोनाइजर के रूप में कार्य कर रहे लोगों की संस्था या उनके नाम सहित समाचार बहुत जल्द प्रकाशित किया जाएगा|panchayatisamvad