2 पड़ोसी भिड़े: खतरनाक तरीके से पिटबुल डॉग ने महिला पर बार-बार किया हमला, VIDEO
Photo by google
2 पड़ोसी भिड़े: खतरनाक तरीके से पिटबुल डॉग ने महिला पर बार-बार किया हमला, VIDEO
नई दिल्ली: दिल्ली के स्वरूप नगर थाना इलाके की गली नंबर 14 में रहने वाली एक महिला पर पड़ोसी के पिटबुल डॉग ने हमला कर उसे जख्मी कर दिया. महिला अपने पड़ोसी परिवार से पिटबुल डॉग को उसके घर के बाहर शौच कराने से मना करने गई थी. पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है. घायल महिला का इलाज चल रहा है. पीड़ित महिला ने पड़ोसी परिवार के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
दरअसल, मामला दिल्ली के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में 3 नवंबर को सुबह पौने 9 बजे की है. स्वरूप नगर इलाके की गली नंबर 14 का है. यहां की रहने वाली रिया देवी ने देखा कि पड़ोसी परिवार की महिला अपने पिटबुल डॉग को रिया के घर के आगे शौच कराने के लिए लाती है.
इस बात से नाराज रिया पड़ोसी महिला से इसकी शिकायत करने गई थी. घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि रिया अपने पड़ोसी के घर के आगे खड़ी है. दोनों महिलाओं के बीच बहस हो रही है. रिया के पास में पड़ोसी का पिटबुल डॉग सड़क पर घूम रहा है. इतने में दोनों महिलाओं को झगड़ता देख एक लड़का उनके पास जाकर खड़ा हो जाता है.
पिटबुल उस लड़के को सूंघना शुरू कर देता है और उसके पैर पर दांत गड़ाने की कोशिश करता है. लड़का डर के मारे पीछे हो जाता है. इसके बाद घर के दरवाजे पर खड़ी पड़ोसी महिला रिया के पास आकर खड़ी हो जाती है. पिटबुल डॉग अपनी मालकिन के पास आता है. तभी अचानक से वह रिया के पास जाता है और उस पर झपट्टा मार देता है.
शोर मचने पर गली में हंगामा मच गया. इतने में पड़ोसी महिला के परिवार के लोग भी बाहर आ जाते हैं. उसका बेटा पहले तो पिटबुल को उठाकर घर में ले जाता है. मगर, मामला शांत नहीं होता है. युवक फिर से बाहर निकलता है और रिया को धक्का दे देता है. पिटबुल भी रिया पर हमला कर देता है.
वह किसी तरह से खड़ी होती है. पड़ोसी परिवार की एक लड़की पिटबुल को पकड़ती है. रिया कुत्ते पर पत्थर मारती है. कुत्ता लड़की के हाथ से छूटकर फिर से रिया पर झपट पड़ता है. चार-चार लोग मिलकर पिटबुल को कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं. मगर, वह कंट्रोल नहीं कर पाते हैं. इतनी देर में पिटबुल रिया को कई जगह पर काट चुका होता है. कई सारे लोग आ जाते हैं. तब जाकर युवक पिटबुल को पकड़ता है. वीडियो में रिया अपना जख्मी हाथ पकड़े हुए नजर आ रही है.
बताया जा रहा है कि पिटबुल के हमले में रिया को शरीर में पांच जगहों पर जख्म हुए हैं. उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहीं, पीड़ित महिला ने पड़ोसी महिला के खिलाफ केस दर्ज कराया है. रिया ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी महिला ने जानबूझकर अपने कुत्ते को उन पर छोड़ा था. वहीं, पुलिस ने इलाके सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
दिल्ली से एक और पालतू कुत्ते की तस्वीरें आज वायरल हो रही हैं!! ये पालतू कम और झगड़ालू ज्यादा दिख रहा है.॥ कितने खतरनाक तरीके से ये कुत्ता एक महिला पर बार बार हमला कर रहा है… देखकर ही रुह कॉंप जाती है!!
— yadvendu (@Eyadvendu) November 4, 2023
दिल्ली के स्वरुप नगर इलाके की ये खतरनाक तस्वीरे हैं!
दो पड़ोसी कैसे एक… pic.twitter.com/gXeK4HC1xM