अयोध्या में खत्म हुआ 500 साल का इंतजार: अवध में विराजे रामलला, सेना के हेलीकॉप्टरों ने की पुष्पवर्षा, देशभर में रामधुन
Photo by google
अयोध्या में खत्म हुआ 500 साल का इंतजार: अवध में विराजे रामलला, सेना के हेलीकॉप्टरों ने की पुष्पवर्षा, देशभर में रामधुन
Ram Mandir Pran Pratishtha: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बने दिव्य और भव्य मंदिर में प्रभु श्री राम के बाल स्वरूप रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत की उपस्थिति में यह अनुष्ठान पुरा हुआ है. अनुष्ठान संपन्न हो चुका है.
आखिरकार वह घड़ी आ गई, जब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. 500 वर्षों के इंतजार के बाद आज प्रभु श्रीराम अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराज चुके हैं. अयोध्या नगरी को हजारों क्विंटल फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी समेत संत समाज और अति विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान संपन्न हो चुका है.
#WATCH | Indian Air Force (IAF) choppers shower flower petals over Shri Ram Janmaboomi Temple premises in Ayodhya as the idol of Ram Lalla is unveiled in the presence of Prime Minister Narendra Modi.
— ANI (@ANI) January 22, 2024
The air in the premises is filled with chants of 'Jai Sri Ram' by invitees who… pic.twitter.com/UsuBdQRCRz