आचार संहिता का उललंघन करने वाले 61 बदमाश गिरफ्तार

आचार संहिता का उललंघन करने वाले 61 बदमाश गिरफ्तार
 | 
1

Photo by google

आचार संहिता का उललंघन करने वाले 61 बदमाश गिरफ्तार

जशपुर। विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता का ऐलान होते ही बदमाशों और वारंटियों के खिलाफ पुलिस सख्त हो गई है। 12 स्थाई वारंटी और 61गिरफ्तारी वारंटियों को पकडक़र पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत उ.म.नि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर डी. रविशंकर (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में वारंटियों की धरपकड़ हेतु दिनांक 09.10.2023 से विशेष अभियान चलाया गया है। उक्त अभियान के तहत् चौकी लोदाम से 01, थाना फरसाबहार से 01, थाना बगीचा से 04, थाना नारायणपुर से 01, चौकी सोनक्यारी से 01, थाना पत्थलगांव से 01, थाना बागबहार से 02, चौकी कोतबा से 01 कुल 12 स्थाई वारंट तामील किया गया है।

गिरफ्तारी वारंट में थाना जशपुर से 03, चौकी लोदाम से 01, थाना दुलदुला से 05, थाना कुनकुरी से 11, थाना तपकरा से 08, थाना कांसाबेल एवं चौकी दोकड़ा से 01-01, थाना फरसाबहार से 03, थाना बगीचा से 01, चौकी पण्डरापाठ से 03, थाना सन्ना से 04, थाना पत्थलगांव से 17, चौकी कोतबा से 03 कुल 61 वारंट तामील कर संबंधित न्यायालय में पेश किया गया।
न्यायालय द्वारा वारंटियों के जेल वारंट जारी करने पर वारंटियों को जेल दाखिल किया गया है। इन वारंटियों के विरूद्ध न्यायालय की ओर से वारंट निर्गत किया गया था। वारंट निर्गत होने के बाद से अभियुक्त फरार चल रहे थे, पुलिस द्वारा मुखबिर लगाकर एवं अभियान चलाकर इन्हें पकड़ा और कोर्ट में पेश किया गया है।