BLAST : IED ब्लास्ट की चपेट में आया CAF जवान, हालत गंभीर
IED ब्लास्ट की चपेट में आया CAF जवान
Sat, 14 May 2022
| 
File photo
IED ब्लास्ट की चपेट में आया CAF जवान, हालत गंभीर
बीजापुर। नेलसनार के पाण्डेमुर्गा रोड पर एरिया डाॅमिनेशन के दौरान आईईडी ब्लास्ट होने से एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल जवान को नेलसनार में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल दंतेवाड़ा रवाना किया गया. बताया जा रहा कि इस आईईडी को नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया था.
नेलसनार हेमलापारा सीएएफ की टीम एरिया डाॅमिनेशन पर निकली थी. इस दौरान इंद्रावती नदी के किनारे बंगोली घाट के समीप माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी के ब्लास्ट होने से आरक्षक रामनाथ मौर्य के दोनो पैरों में गंभीर चोट आई है. घायल जवान को स्वास्थ्य केंद्र नेलसनार में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल दंतेवाड़ा रेफर किया गया.साभार
नेलसनार हेमलापारा सीएएफ की टीम एरिया डाॅमिनेशन पर निकली थी. इस दौरान इंद्रावती नदी के किनारे बंगोली घाट के समीप माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी के ब्लास्ट होने से आरक्षक रामनाथ मौर्य के दोनो पैरों में गंभीर चोट आई है. घायल जवान को स्वास्थ्य केंद्र नेलसनार में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल दंतेवाड़ा रेफर किया गया.साभार