बड़ी वारदात: नामी बिल्डर की हत्या, इलाके में दहशत,जनिये
नामी बिल्डर की हत्या
Sun, 1 May 2022
| 
File photo
नामी बिल्डर की हत्या, इलाके में दहशत
नई दिल्ली: दिल्ली के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके की एक आलीशान कोठी में नामी बिल्डर का मर्डर हुआ है. जिस कोठी में वारदात को अंजाम दिया गया, वहां से नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी का ऑफिस कुछ दूरी पर है. इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री का आवास एक किलोमीटर के दायरे में है, जबकि एलजी हाउस तकरीबन डेढ़ किलोमीटर दूर है.
बिल्डर की पहचान राम किशोर अग्रवाल (77) के रूप में हुई है. बदमाशों ने कोठी के अंदर घुसकर चाकू से गोदकर और फिर गला काटकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.
राम किशोर अग्रवाल का प्रॉपर्टी का काम था. परिवार में इनका बेटा, बहू, पोती के अलावा एक बेटी है. परिजनों के मुताबिक, वारदात के समय सब सो रहे थे. नीचे वाले फ्लोर पर वह अकेले रहते थे और बेटा बहू पहली मंजिल पर थे.
बिल्डर की पहचान राम किशोर अग्रवाल (77) के रूप में हुई है. बदमाशों ने कोठी के अंदर घुसकर चाकू से गोदकर और फिर गला काटकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.
राम किशोर अग्रवाल का प्रॉपर्टी का काम था. परिवार में इनका बेटा, बहू, पोती के अलावा एक बेटी है. परिजनों के मुताबिक, वारदात के समय सब सो रहे थे. नीचे वाले फ्लोर पर वह अकेले रहते थे और बेटा बहू पहली मंजिल पर थे.