विचार सलाह से मिलती जुलती हुई राय,अखिल भारतीय पंचायत परिषद के मा० सदस्य गण ने दिया -

राय अखिल भारतीय पंचायत परिषद के मा० सदस्य गण ने दिया -
 
 | 
1

Photo by google

विचार सलाह से मिलती जुलती हुई राय,अखिल भारतीय पंचायत परिषद के मा० सदस्य गण ने दिया -

दिल्ली। अखिल भारतीय पंचायत परिषद के मुख्य मंत्री शीतला शंकर विजय मिश्र ने कहा कि उपरोक्त विचार सलाह से मिलती जुलती हुई राय, और अखिल भारतीय पंचायत परिषद के मा० सदस्य गण ने आज तक मेरे निजी एकाउंट पर दिया है।

अधिकांश सदस्यों ने लिखा है कि सम्बंधित ज़मीन त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं की है और बलवंत राय मेहता पंचायती राज फ़ाउंडेशन इस भूमि का Custodian मात्र है। SDM Mayur Vihar East Delhi के अस्थायी आदेश का सम्मान करना बंद कीजिए और हल्ला बोलिए। 

आपने 145Cr.PC के मुक़दमे में सुबोध कांत सहाय, उसके पी ए और दलाल को तो आपने इस परिसर का चौकीदार बनवाया था जिसमें लिखा हुआ है कि सुबोध कांत सहाय एवं बाल्मिकी प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में गठित परिषद की प्रबंधकारिणी समिति को वह मान्यता नहीं दे रहे हैं इसका निर्णय सिविल जज करेंगे, सुबोध कांत सहाय एवं उसके पी ए अनिल शर्मा सिविल जज पूर्वी दिल्ली की अदालत में मुक़दमा किया था। लेकिन उन दोनों को न्यायालय ने अखिल भारतीय पंचायत परिषद का सदस्य तक मानने से इनकार कर दिया और सुबोध का मुक़दमा ख़ारिज सिविल जज ने रद्द कर दिया है।फिर भी वह निर्लज्य अपने को अध्यक्ष और अपने पी ए को स्वयं भू महामंत्री बना कर पंचायत परिसर का मालिक समझ रहा है।

कृपया इसकी सुपुर्दगी हटवाइए वरना ये लोग ज़मीन बेंच-खोज देंगे और संस्था मुक़दमा लड़ती रहेगी या हम लोगों को इन सफ़ेद पोस अपराधियों के विरुद्ध डाइरेक्ट ऐक्शन करने की अनुमति दीजिए।

माननीय सदस्य गण धैर्य बनाए रखिए आगामी 19,20 दिसम्बर 2023 को अलीगढ़ में आयोजित अखिल भारतीय पंचायत परिषद की कार्य समिति एवं महासमिति की वैठक में विचार विमर्श के पश्चात् सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित करके निर्णय लिया जाएगा और निर्णय को युद्ध स्तर पर  शासन - प्रशासन को सूचित करके आप लोगों के सहयोग से क्रियान्वित भी किया जाएगा।

जय पंचायती राज
शीतला शंकर विजय मिश्र