घूस लेने पीड़ित के घर पहुंच गया लेखपाल,एंटी करप्शन टीम ने दबोचा

घूस लेने पीड़ित के घर पहुंच गया लेखपाल,एंटी करप्शन टीम ने दबोचा
 | 
1

Photo by google

घूस लेने पीड़ित के घर पहुंच गया लेखपाल,एंटी करप्शन टीम ने दबोचा

गोरखपुर उत्तर प्रदेश, चौरी चौरा तहसील के एक लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने पांच हजार रुपए घूस लेते हुए पड़ा है। लेखपाल के खिलाफ झंगहा थाने में केस दर्ज कराया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक झंगहा थाना क्षेत्र के बैजूडीहा गांव निवासी शिवदेव शुक्ल को वरासत करना था, इसके लिए उन्होंने लेखपाल अशोक कुमार से संपर्क कर फील्ड बुक से प्रमाणित व्योरा देने को कहा, इसके बदले पहले तो लेखपाल ने शिवदेव को कई दिनों तक आजकल बुलाकर टालमटोल किया फिर पांच हजार रुपए की मांग की। परेशान शिवदेव ने इसकी शिकायत एंट्री करप्शन में कर दी। इसके बाद शुक्रवार को एंटी करप्शन के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार दीक्षित ने अपनी टीम के साथ पीड़ित के घर पहुंच कर पीड़ित से फोन करवा कर लेखपाल को घर पर रुपए देने के लिए बुलाया। उसने जैसे ही रुपए पकड़े उसे टीम ने दबोच लिया। पकड़े जाने के बाद लेखपाल पुराना लेनदेन का विवाद बताने लगा। इस संबंध में एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी को एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ा है, उनकी तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।jansach