अखिल समाज सेवा दल ने जयपुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तीसरे रक्तदान का आयोजन किया

तीसरे रक्तदान का आयोजन किया
 
 | 
1

Photo by google

अखिल समाज सेवा दल ने जयपुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तीसरे रक्तदान का आयोजन किया

जयपुर। अखिल समाज सेवा दल ने जयपुर में, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तीसरे रक्तदान का आयोजन किया गया । सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर संस्थापक ने शुभकामनाएं दी। जयपुर, हटवाड़ा रोड, जोधपुर मिष्ठान भंडार के पास, शिवकृपा हॉस्पिटल के पीछे एसएम क्लासेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । 

2
 देश के शहीदी और राष्ट्रभक्तों को याद किया गया संस्थापक एवं अध्यक्ष वर्षा नायक ने कहा हमारे देश भक्तों ने अपना रक्त देकर हमारे देश को आजाद कराया उन्हीं का बलिदान को देखते हुए,आज यह रक्तदान का शिविर लगाया गया। एस एम क्लासेस संचालक एस पी ने कहा सभी को रक्तदान करना चाहिए एक व्यक्ति रक्तदान से तीन व्यक्तियों को जीवन दान मिलता है रक्तदान के दौरान मौजूद मुख्य अखिल समाज सेवा दल संस्थापक एवं अध्यक्ष श्रीमती वर्षा नायक महासचिव श्री विनोद कुमार नायक, समाज सेविका शोभा दानोदिया, समाजसेवी अक्षय सैनी,एस. पी. सर  (संस्था संचालक), पुष्कर नारायण (प्रबंध निदेशक), मंजू कंवर, साधना पाल, नितिन सर, जे.पी. बुनकर, आकाश बघेल, विकाश बघेल, उपस्थित रहे। 

1

रक्त संग्रहण हेतु वैशाली नगर स्थित डॉ रामपाल ब्लड सेंटर एवं सवाई मानसिंह अस्पताल की टीम मौजूद रही, जिसमें 19 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ।

1

इसी कड़ी में कुछ पद की घोषणा की गई ।
1 कार्यकारिणी सदस्य,  अरुणा सराफ
2 कार्यकारिणी सदस्य, बगदराज जैन 
3 राजस्थान प्रदेश प्रभारी, मंजू देवी राणा
4 राजस्थान प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह राजपूत
5 राजस्थान प्रदेश महासचिव, सुधा चौहान
6 जयपुर जिला प्रभारी, सोनिया राजपूत
7 जयपुर जिला महासचिव जयप्रकाश बुनकर
8 जयपुर जिला उपाध्यक्ष राजू पहाड़िया
9 इंदौर जिला मुख्य सलाहकार, अर्चना धीमान

2