Alia Bhatt अब बहादुरी का नजरिया बदल देगी

Alia Bhatt अब बहादुरी का नजरिया बदल देगी
 
 | 
1

Photo by google

Alia Bhatt अब बहादुरी का नजरिया बदल देगी

 मुंबई: कई फिल्मों में फीमेल एक्टर्स को एक्शन करते देखा गया है। एक्ट्रेसेस को बड़े-बड़े हथियार Weapon चलाते भी देखा गया है। लेकिन भाई को बचाने के लिए जेल की दीवार तोड़ने वाली बहन शायद ही किसी फिल्म में नजर आए। आलिया भट्ट अपनी आने वाली फिल्म जिगरा में कुछ ऐसा ही करने जा रही हैं। धर्मा प्रोडक्शन ने हाल ही में फिल्म का 2 मिनट 49 सेकंड का टीजर ट्रेलर रिलीज किया है। इसमें आलिया भट्ट का 'जिगरा' नजर आ रहा है।

कुछ सीन कमाल के हैं। ऐसा लग रहा है कि मेकर्स आलिया के जरिए हीरोइज्म का नजरिया बदलने जा रहे हैं। फिल्म में आलिया के किरदार का नाम सत्या है। हिंदी फिल्मों में अक्सर मेल एक्टर्स को हीरोइज्म करते दिखाया जाता है। लेकिन इस फिल्म में मामला अलग है। इसमें आलिया भट्ट हीरो हैं। वो अपने भाई को बचाएगी। वो लड़ेगी और यही जीत-हार का फर्क तय करेगी। क्या वो अपने भाई को बचा पाएगी? और फिल्म में उसे किस लेवल का एक्शन देखने को मिलेगा? ये सब तो फिल्म रिलीज होने पर ही पता चलेगा, लेकिन टीजर में दिए गए इमोशन और हीरोइज्म का डोज चीख-चीख कर बताता है कि आलिया इस फिल्म से बॉलीवुड में काफी कुछ बदल सकती हैं।jsr