कमाल का देसी जुगाड़! किसान ने कबाड़ से बना दिया ट्रैक्टर, वीडियो देख लोग हैरान

कमाल का देसी जुगाड़! किसान ने कबाड़ से बना दिया ट्रैक्टर
 | 
1

Photo by google

कमाल का देसी जुगाड़! किसान ने कबाड़ से बना दिया ट्रैक्टर, वीडियो देख लोग हैरान

सोशल मीडिया पर आए दिन देसी जुगाड़ वाले कई वीडियो देखने को मिलते हैं, जिनमें लोग कुछ इस तरह से जुगाड़ कर देते हैं कि हर कोई हैरान रह जाता है। जब आदमी के पास संसाधनों की कमी होती है तो वह जुगाड़ की शरण में जाता है। जी हां, जुगाड़ एक ऐसी तकनीक है जो हमें अपने ‘पुरखों’ से विरासत में मिली है। यह तकनीक के सहारे आदमी नामुमकिन काम को भी मुमकिन कर दिखाता है। आपने सोशल मीडिया कई तरह के जुगाड़ देखे होंगे। कोई बाइक में बैटरी फिट करके उसे इलेक्ट्रिक व्हीकल में तब्दील कर देता है, तो कोई अन्य तरह के जुगाड़ कर पब्लिक को हैरान कर देता है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक किसान ने ऐसा ट्रैक्टर बना डाला जिसे देख लोग उनकी तारीफ कर रहे है।

किसान ने जुगाड़ से बना दिया ट्रैक्टर

tractor 1

बिहार के एक किसान ने जुगाड़ तकनीक से एक गजब का ट्रैक्टर बनाया है, वो भी कबाड़ से। हम बात कर रहे है विनोद की जो सीवान के रहने वाले हैं। विनोद को जब खेती करने की आवश्यकता पड़ी और ट्रैक्टर में ज्यादा लागत लगने लगा तो उन्होंने कबाड़ की दुकान से सारा सामान खरीद कर खुद से ट्रैक्टर तैयार कर डाला। जिस काम को करने में बड़े-बड़े इंजीनियरों को महीनों का समय लगता हैं उसी काम को सीवान के एक किसान ने बेहद कम समय में कर दिखाया है। गांव में हर व्यक्ति उनके इस कार्य की प्रशंसा कर रहा है।

यहाँ देखे वीडियो:


किसान ने कबाड़ के सामान से देसी जुगाड़ कर ट्रैक्टर को बनाया है, जो पूरा लोहे का है। आमतौर पर एजेंसी से ट्रैक्टर खरीदने पर उसकी कीमत 12-15 लाख रुपए तक पड़ती है, लेकिन इसके आधे से भी आधे दाम में उनका काम पूरा हो गया। ट्रैक्टर का इंजन इन्होंने पंपसेट से तैयार किया है। विनोद ने खुद से ही वेल्डिंग कर ट्रैक्टर का ढांचा तैयार किया। साथ ही चक्का फिसले नहीं इसके लिए उस पर टायर का ग्रीप लगा दिया है। उन्होंने दावा किया कि यह ट्रैक्टर 1 लीटर तेल में 10 कट्ठा खेत की जुताई कर सकता है। ऊपर दिखाया गया वीडियो ट्विटर (अब X) पर @DharatalTVNews से पोस्ट किया गया था। किसान ने बताया कि इसके निर्माण में दो लाख रुपये का खर्च और लगभग 1 साल की मेहनत लगी है।