BREAKING : आशाराम ने किया सुसाइड

आशाराम ने किया सुसाइड
 | 
breaking new

Photo by google

आशाराम ने किया सुसाइड

यूपी। औरैया जिले में सहायल थाना क्षेत्र के ग्राम नराही में किसान आशाराम  ने आर्थिक तंगी के कारण घर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह घर वालों ने नीम के पेड़ पर शव को लटका देखा, तो उनके होश उड़ गए। परिजनों ने आनन फानन में शव को पेड़ से नीचे उतारा और घटना की सूचना थाना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार नराही निवासी मृतक आशाराम (45) पुत्र रामशंकर ने नीम के पेड़ मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के छोटे भाई रामजीत ने बताया कि मृतक की पांच बेटियां और एक आठ साल का लड़का है। मृतक मजदूरी करके घर का खर्चा पानी उठाता था। उधर, मृतक ने सहायल ग्रामीण बैंक से 50 हजार की किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन भी ले रखा था। उसको जमा करने के लिए लगातार बैंक से सूचना आ रही थी। वहीं, घर में जवान बेटियों की शादी के लिए भी मृतक परेशान रहता था।

मृतक के हिस्से मे कुल एक बीघा से कुछ कम जमीन भी पड़ती है। घर का खर्चा चालने वाला स्वयं वही था। इन स्थितियों को लेकर कई दिनों से मृतक परेशान चल रहा था। आशाराम की मौत के बाद पत्नी और बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, थाना पुलिस पूरे मामले की जांच मे जुटी हुई है। आशाराम की मौत के बाद पांच बेटियों से पिता का साया उठ गया है। घर की हालत ठीक न होने की वजह से पत्नी और बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक रोजाना मजदूरी करके पैसे लाता था और उससे बच्चे बेटियों और पत्नी का खर्चा चलाता था। आशा राम की मौत के बाद, अब सवाल है कि उसके घर और बेटियों का खर्चा कैसे चलेगा।jsr