BREAKING - 11 फरवरी को निकायों के चुनाव और पंचायतों के 17, 20, 23, मेयर का रिजल्ट 15 को, जानिए पूरा शेड्यूल...

11 फरवरी को निकायों के चुनाव और पंचायतों के 17, 20, 23, मेयर का रिजल्ट 15 को, जानिए पूरा शेड्यूल

 | 
1

Photo  by google

11 फरवरी को निकायों के चुनाव और पंचायतों के 17, 20, 23, मेयर का रिजल्ट 15 को, जानिए पूरा शेड्यूल

मुनादी।। अंततः सोमवार को नगरीय निकायों के साथ पंचायत चुनावों की भी निर्वाचन आयोग ने घोषणा कर दी। 3 बजे हुए छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस घोषणा के बाद पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। 

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने बताया है कि नगरीय निकायों का चुनाव जहां एक दिन संपन्न हो जाएगा वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को तीन चरण में कराया जाएगा। निकायों का मतदान 11 फरवरी को होगा और रिजल्ट 15 फरवरी को मतगणना के बाद आ जाएगा वहीं त्रिस्तरीय चुनाव 17, 20 और 23 फरवरी को होगा और इनका रिजल्ट क्रमशः 18, 21 और 24 फरवरी को आएगा। 

नगर निकायों के चुनाव जहां EVM  से करवाई जाएगी वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बैलेट पेपर से मतदान कराए जाएंगे। पंचायत चुनावों में 4 प्रत्याशियों को वोट करना होता है इसलिए EVM से मतदान करना अव्यवहारिक हो जाता है इसलिए निर्वाचन आयोग ने यह फैसला लिया है।munaadi