CIBIL Score: इन सभी तरीके को फॉलो करके 700 के ऊपर बढ़ा सकते है अपना सिबिल स्कोर

Photo by google
CIBIL Score: इन सभी तरीके को फॉलो करके 700 के ऊपर बढ़ा सकते है अपना सिबिल स्कोर
Increase CIBIL Score: बैंक से लोन लेने के लिए CIBIL Score काफी बढ़ा भूमिका पालन करता है। आपको आपके जानकारी के लिए बता दे की क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर एक ऐसा अंक (Number) है जो आपके क्रेडिट हिस्ट्री को अंक के रूप में दिखाता है। जितना ज्यादा आपका क्रेडिट स्कोर होगा उतना ही कम इंटरेस्ट पर आपको लोन मिलेगा।
अच्छे सिबिल स्कोर होने पर आपको लोन पर ही सिर्फ कम इंटरेस्ट देखने को नहीं मिलता है बल्कि इसी के साथ आपके लोन का Approve होने का Chance भी बढ़ जाता है। आपको बता दे की Cibil Score 300 से 900 के बीच होता है। जानकारी के लिए बता दे की आपका सिबिल स्कोर 750 के ऊपर होना जरूरी है यदि आपका सिबिल स्कोर 600 से कम है तो आप कुछ तरीके को फॉलो करके आपके सिबिल स्कोर को बढ़ा सकते है।
अगर बढ़ाना चाहते है अपना CIBIL Score तो जरूर अपनाएं यह तरीके
एक्सपर्ट की माने तो आपका सिबिल स्कोर 700 के ऊपर होना चाहिए इससे आपको जल्द लोन मिलने में आसानी होगा साथ ही आपको बैंक से लोन काफी कम इंटरेस्ट पर मिलेगा। यदि सिबिल स्कोर 640 से कम है और आप क्रेडिट स्कोर यानी सिबिल स्कोर को बढ़ाना चाहते है तो आप नीचे बताएं गए तरीके के जरिए आपके खराब सिबिल स्कोर को जल्द से जल्द बढ़ा सकते है –
- अगर आपको ज्यादा जरूरत ना हो तो कभी भी ऐसे ही लोन ना ले।
- अगर आपका कोई EMI या फिर लोन बैंक में चल रहा है तो उसे समय से पहले भरने का कोशिश जरूर करें क्यूंकि इस तरीके से भी आप आपके सिबिल स्कोर को बढ़ा सकते है।
- अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है और आप क्रेडिट कार्ड का खूब इस्तेमाल करते है तो आप कोशिश करिएगा की क्रेडिट कार्ड का बिल आप समय से पहले भरें क्यूंकि अगर आप कभी क्रेडिट कार्ड का बिल भरने में Late करते है तो आपको Late Fee तो जरूर लगेगा ही साथ ही आपका सिबिल स्कोर भी कम होगा।
- अगर आपके पास 1 या 2 क्रेडिट कार्ड है तो कभी भी इससे ज्यादा क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई ना करें।
- क्रेडिट कार्ड में आपको जो लिमिट मिलता है हमेशा कोशिश करिएगा की उसका 50% से कम ही Spend हो कभी भी क्रेडिट कार्ड में मिले लिमिट का पूरा इस्तेमाल ना करें।betulsamachar