Collector ने महाविद्यालय परिसर स्थित छात्रावासों का किया निरीक्षण

 | 
1

Photo by google

Collector ने महाविद्यालय परिसर स्थित छात्रावासों का किया निरीक्षण

कोंडागांव। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने आज कोंडागांव शहर के शासकीय गुंडाधुर महाविद्यालय परिसर में स्थित कन्या एवं बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से वहां मिलने वाली सुविधाओं और पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। इस दौरान कन्या छात्रावास में आने-जाने वालों का नियमित पंजी संधारण करने, सुरक्षा के लिए लगाए सीसीटीव्ही कैमरा को दुरूस्त रखने और मेन्यू के अनुसार भोजन देने के निर्देश दिए। इसके पश्चात कलेक्टर ने पोस्ट मैट्रिक

बालक छात्रावास के निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों से कहा कि छात्रावास में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाते हुए अच्छे से पढ़ाई करें। उन्होंने अधीक्षक को समान कक्षा वाले विद्यार्थियों को एक ही रूम में रखने के निर्देश दिए ताकि उन्हें पढ़ाई में आसानी हो सके। साथ ही छात्रावास में साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम निकिता मरकाम एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग रेशमा खान उपस्थित रही।jsr