कमिश्‍नर ने 2 ADM का वेतन रोका, लगातार मिल रही थी शिकायतें

कमिश्‍नर ने 2 ADM का वेतन रोका
 | 
5

Photo by google

कमिश्‍नर ने 2 ADM का वेतन रोका, लगातार मिल रही थी शिकायतें

यूपी। आईजीआरएस पर आ रही शिकायतों को निर्धारित समय में निस्तारित न करने पर कमिश्नर अनिल ढींगरा ने गोरखपुर के एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता और महराजगंज के एडीएम (एफआर) डॉ. पंकज वर्मा का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया है। दोनों एडीएम अपने जिले में आईजीआरएस के नोडल अफसर हैं। कुशीनगर के रामकोला विधायक विनय प्रकाश गौड़, फाजिलनगर के विधायक सुरेंद्र कुमार कुशवाहा एवं अन्य की ओर से की गई शिकायत पर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री ने 17 अगस्त को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया था। यह प्रकरण 18 अगस्त को डीएम गोरखपुर को भेजा गया था। मामला निस्तारित होने के बजाए प्रकरण छह सितंबर को डिफाल्टर की श्रेणी में आ गया। डिफाल्टर श्रेणी में आने के बाद भी सम्बंधित अफसरों ने इसको निस्तारित करने में रुचि नहीं दिखाई।

ऐसे में मंडल की स्थिति खराब हो गई। इसी तरह संदीप बंसल की तरफ से की गई शिकायत निस्तारण के लिए 11 सितंबर को डीएम महराजगंज को भेजी गई थी वहां के नोडल अधिकारी ने निस्तारण में रुचि नहीं ली। आईजीआरएस के प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण न करने पर दोनों अधिकारियों का वेतन रोक दिया गया। कमिश्‍नर अनिल ढींगरा ने कहा कि आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं। नोडल अफसरों ने शिकायतों के निस्तारण में रुचि नहीं दिखाई। दोनों अफसरों का वेतन रोक दिया गया है।Jsr