कांग्रेस; प्रचार समिति की गठित, जानें किसे क्या जिम्मेदारी मिली
Photo by google
कांग्रेस; प्रचार समिति की गठित, जानें किसे क्या जिम्मेदारी मिली
आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने जोर-आजमाईश शुरू कर दी है। इसी क्रम में कांग्रेस भी अपनी तैयारियों को धार देने में लगी है। अपनी चुनावी तैयारियों को केज करते हुए कांग्रेस ने शनिवार को प्रचार समिति का गठन किया है। साथ ही आम चुनावों के लिए वॉर रूप पदाधिकारी भी नियुक्त किए हैं। पार्टी ने इस बाबत बयान भी जारी किया है। इसमें बताया गया है कि प्रचार समिति के संयोजक अजय माकन बनाए गए हैं। वहीं पार्टी महासचिव जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल इसके सदस्य होंगे। इसके साथ ही एआईसीसी प्रशासन प्रभारी गुरदीप सिंह सप्पल, मीडिया और प्रचार विभाग प्रमुख पवन खेड़ा और सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत भी इस समिति में शामिल हैं। पार्टी ने चुनावी वॉर रूम के लिए भी पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। बयान में बताया गया है कि कम्युनिकेश वॉर रूम का प्रमुख वैभव वालिया को बनाया गया है, वहीं संगठनात्मक वॉर रूम की जिम्मेदारी शशिकांत सेंथिल एस संभालेंगे। बयान के मुताबिक, वरुण संतोष, गोकुल बुटेल, नवीन शर्मा और कैप्टन अरविंद कुमार संगठनात्मक वॉर रूम में उपाध्यक्ष होंगे।vikashpath