परिषद निर्विवादित होने तक कोई समारोह आयोजित नहीं करेगा—शीतला शंकर विजय मिश्र

मात्र परिषद का स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जाए —
 
 | 
1

Photo by google

परिषद निर्विवादित होने तक कोई समारोह आयोजित नहीं करेगा—शीतला शंकर विजय मिश्र 

दिल्ली। अखिल भारतीय पंचायत परिषद की कार्य समिति एवं महासमिति की अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में सम्पन्न हुई 19 एवं 20 दिसम्बर 2023 की बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि जब तक अखिल भारतीय पंचायत परिषद (All India Panchayat Parishad) निर्विवादित घोषित नहीं हो जाता है तब तक अखिल भारतीय पंचायत परिषद के किसी भी संस्थापक पित्र पुरुषों ( बलवंत राय मेहता एवं लोकनायक जयप्रकाश नारायण ) के जन्म दिवस एवं पुण्य तिथि पर एवं स्वतंत्रता दिवस तथा गणतंत्र दिवस आदि समारोह आयोजित नहीं करेगा। मात्र परिषद का स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा।

ज्ञातव्य हो कि पूर्व मंत्री श्री सुबोध कांत सहाय की पद लिप्सा के कारण परिषद विगत वर्ष 2016 से रजिस्ट्रार आफ सोसाइटीज दिल्ली द्वारा विवादास्पद घोषित किया गया है। श्री सुबोध कांत सहाय ने रजिस्ट्रार आफ सोसाइटीज दिल्ली के आदेश के विरुद्ध अपने पूर्व ए पी एस अनिल शर्मा के द्वारा सिविल जज पूर्वी दिल्ली के न्यायालय में वाद दाख़िल कराया था जिसे न्यायालय ने 2019 ख़ारिज कर दिया और आदेश में लिखा कि श्री सुबोध कांत सहाय एवं श्री अनिल शर्मा परिषद के सदस्य भी नहीं हो सकते हैं लेकिन वो है कि अब भी अपने को परिषद का पदाधिकारी कहते हैं।

परिषद की कार्य समिति एवं महासमिति सदस्यों की स्थिति कुछ इस तरह है कि -
दर्द होता रहा छटपटाते रहे, आइने से सदा चोट खाते रहे वो परिषद बेंच करमुस्कराते रहे, हम परिषद के लिए सिर झुकाते रहे॥
छुप गये वो साजे हस्ती छोड़ कर,अब तो बस आवाज़ ही आवाज़ है॥
………………………
त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं समस्त राजनीतिक दलों के पंचायती राज प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों से अपील है कि निर्भय एवं निष्पक्ष होकर दलगत राजनीतिक भावनाओं से ऊपर उठ कर त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के सुदृढ़ी करण के लिए,अखिल भारतीय पंचायत परिषद की खोई हुई प्रतिष्ठा, ग़ैर राजनीतिक स्वरूप एवं संस्थापक पित्र पुरुषों भारत रत्न जय प्रकाश नारायण, बलवंत राय मेहता , विनोदा नंद झा एवं डाक्टर लाल सिंह त्यागी जी द्वारा स्थापित सिद्धांतों ,संवैधानिक व्यवस्था एवं परम्पराओं , मान्यताओं को पुनर्स्थापित , सुरक्षित,संरक्षित करने के लिए संस्था का सहयोग करें।
जय पंचायती राज

शीतला शंकर विजय मिश्र
मुख्य महामंत्री
अखिल भारतीय पंचायत परिषद
न्यासी सचिव,बलवंत राय मेहता पंचायती राज फ़ाउंडेशन।
दिल्ली