HP: वेट लिफ्टिंग में डेरा परोल स्कूल बना विजेता
Updated: Sep 22, 2024, 17:59 IST
| 
Photo by google
वेट लिफ्टिंग में डेरा परोल स्कूल बना विजेता
हमीरपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परोल में चल रही अंडर-19 तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन काफी रोचक मुकाबले शनिवार को आयोजित किए गए। वेटलिफ्टिंग में डेरा परोल स्कूल विजेता और कांगू स्कूल रनरअप रहा। जूड्डो प्रतियोगिता में ब्लू स्टार स्कूल हमीरपुर विजेता और कांगू स्कूल रनरअप रहा। वॉक्सिंग में हिम अकादमी विकासनगर विजेता और कक्कड़ स्कूल रनरअप रहा। जबकि बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में टौणीदेवी स्कूल फाइनल में पहुंच गया है।
सेमिफाइनल मुकाबले में टौणीदेवी स्कूल ने साईं विजन भरेड़ी स्कूल को 48-17 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की, जबकि दूसरा सेमिफाइनल मुकाबला डेरा-परोल व बधानी स्कूल के बीच में खेला गया। इनमें से जो टीम जीतेगी वह फाइनल में टौणीदेवी स्कूल के साथ अपना मुकाबला खेलेगी। चैस प्रतियोगिता में हिम अकादमी विकासनगर की पलक ठाकुर पहले, पीएमपी धरोग की संगीता शर्मा दूसरे, हिम अकादमी विकासनगर की चैरी वर्मा तीसरे, एचपी स्कूलल हमीरपुर की सुहानी राधा चौथे और हिम अकादमी विकासनगर की साशा पांचवें स्थान पर रही।jsr
सेमिफाइनल मुकाबले में टौणीदेवी स्कूल ने साईं विजन भरेड़ी स्कूल को 48-17 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की, जबकि दूसरा सेमिफाइनल मुकाबला डेरा-परोल व बधानी स्कूल के बीच में खेला गया। इनमें से जो टीम जीतेगी वह फाइनल में टौणीदेवी स्कूल के साथ अपना मुकाबला खेलेगी। चैस प्रतियोगिता में हिम अकादमी विकासनगर की पलक ठाकुर पहले, पीएमपी धरोग की संगीता शर्मा दूसरे, हिम अकादमी विकासनगर की चैरी वर्मा तीसरे, एचपी स्कूलल हमीरपुर की सुहानी राधा चौथे और हिम अकादमी विकासनगर की साशा पांचवें स्थान पर रही।jsr