डबल मर्डर: घर में घुसकर मां-बेटी की हत्या, अपराधियों के खुलेआम तांडव से डरे लोग

Photo by google
डबल मर्डर: घर में घुसकर मां-बेटी की हत्या, अपराधियों के खुलेआम तांडव से डरे लोग
कानपुर: यूपी में कानपुर के ललितपुर में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। रविवार को ललितपुर में एक घर में बदमाशों ने घुसकर एक महिला और मासूम बच्ची को मौत के घाट उतार दिया। साथ ही महिला के पति को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी के मुताबिक ललितपुर जिले के चांदमारी क्षेत्र में हथियारबंद हमलावरों ने मां-बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी, जबकि पिता को बुरी तरह घायल कर दिया। दिल दहला देने वाली ये वारदात रेलवे कॉलोनी के पास एक घर में हुई, जहां हमलावरों ने घुसकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। घायल 27 वर्षीय नीरज कुमार को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
जानकारी के मुताबिक चांदमारी निवासी नीरज कुमार घर एक मैरिज ब्यूरो चलाते हैं। घर में उनके भाई का परिवार और उनका परिवार रहता है। रविवार को उनके भाई और भाभी घर से बाहर मध्य प्रदेश गए थे। घर में रात में हथियार बंद बदमाश घुसे। उस समय घर में नीरज के साथ उनकी पत्नी और 1 साल की बच्ची मौजूद थी। पीड़ितों की पहचान 25 वर्षीय मनीषा और 1 वर्षीय बेटी निपेक्षा के रूप में की गई।
UP के जिला ललितपुर में मां–बेटी की हत्या –
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 8, 2024
पति नीरज कुशवाहा ने बताया – "रात डेढ़ बजे 6 बदमाश घुसे। पत्नी–बेटी की हत्या कर दी। मेरे मुंह में मोजे ठूंस दिए। नगदी–जेवरात लूटकर भाग निकले" pic.twitter.com/1I86k3L6ij
बताया कि देर रात छह से अधिक हथियारबंद अपराधी उनके घर में घुस आये और धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। हमले में मनीषा और उसकी मासूम बेटी की जान चली गई, जबकि नीरज घायल हो गए। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल नीरज ने अपने मोबाइल फोन से रिश्तेदारों और आसपास के निवासियों को घटना के बारे में जानकारी दी। नीरज के घर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया और इस भयानक घटना की सूचना पुलिस को दी।
थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 22 वर्षीय महिला व 1 वर्षीय बच्ची की हत्या की घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक ललितपुर की बाइट pic.twitter.com/Kqdrgbqs7a
— LALITPUR POLICE (@lalitpurpolice) January 8, 2024
जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली। साथ ही अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। अधिकारियों के निर्देशों के बाद, एक फील्ड यूनिट सहित विभिन्न विशेष टीमों ने गहन जांच शुरू की। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।