पूर्व सांसद ने अपनी पार्टी को दिया झटका, हाईकमान को सौंपा इस्तीफा पत्र

पूर्व सांसद ने अपनी पार्टी को दिया झटका, हाईकमान को सौंपा इस्तीफा पत्र
 
 | 
6

Photo by google

पूर्व सांसद ने अपनी पार्टी को दिया झटका, हाईकमान को सौंपा इस्तीफा पत्र

बिहार। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता पार्टी, राजद को करारा झटका लगा है। कटिहार से पार्टी के पूर्व सांसद अहमद अशफाक करीम ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अशफाक करीम ने पहले ही इसके संकेत दे दिए थे कि वो कभी भी पार्टी छोड़ सकते हैं। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को अपने लिखे पत्र में अहमद अ्शफाक करीम ने इसकी जानकारी दी और लिखा कि वो पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। हालांकि उन्होंने अपने पत्र में कोई खास वजह नहीं बताई है।

बता दें कि अशफाक का राज्यसभा कार्यकाल समाप्त होने के बाद पार्टी ने उन्हें कटिहार सीट से लोकसभा प्रत्याशी बनाने का वादा किया था, लेकिन महागठबंधन में सीट बंटवारे में कटिहार सीट कांग्रेस के खाते में चली गई। कांग्रेस ने यहां से पार्टी के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर को उम्मीदवार बना दिया है। करीम ने लालू प्रसाद को भेजे त्यागपत्र में कहा है कि वे राष्ट्रीय जनता दल से सामाजिक न्याय को ताकत देने के लिए जुड़े थे।

आप जाति आधारित गणना करने का दावा करते थे और जिसकी जितनी हिस्सेदारी उतनी उसकी भागीदारी की बात भी कहते थे।jsr