CRPF कमांडेंट पर भ्रष्टाचार के मामले में FIR दर्ज, CBI का एक्शन छापे मारे गए.

Photo by google
CRPF कमांडेंट पर भ्रष्टाचार के मामले में FIR दर्ज, CBI का एक्शन छापे मारे गए.
नई दिल्ली (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को सीआरपीएफ के एक अधिकारी के खिलाफ लगभग 5.61 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में मामला दर्ज किया, जो उनकी आय के ज्ञात स्रोतों का 108 प्रतिशत है। आरोपी की पहचान लखनऊ में तैनात सीआरपीएफ कमांडेंट नीरज कुमार पांडेय के रूप में हुई है। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चार स्थानों-लखनऊ, नोएडा, मिजार्पुर और दिल्ली में छापे मारे गए और आरोपी और उसके परिवार के सदस्यों के नाम रांची, वाराणसी, नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे में 4.6 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति में निवेश, बैंक खातों में 1.02 करोड़ रुपये जमा, आरोपी, परिवार के सदस्यों के बैंक खातों में 6.18 करोड़ रुपये के पैसे का लेन-देन, और उनके द्वारा नियंत्रित कंपनियां और करोड़ों के आभूषण और शेयरों की खरीद सहित चल और अचल संपत्ति के अधिग्रहण से संबंधित विभिन्न दस्तावेज पाए गए। मामले में आगे की जांच जारी है।jsr