बीजेपी की यात्रा में सरकारी कर्मचारी: पशुपालन विभाग में पदस्थ विधायक के पति ने किया डांस, VIDEO वायरल
Photo by google
बीजेपी की यात्रा में सरकारी कर्मचारी: पशुपालन विभाग में पदस्थ विधायक के पति ने किया डांस, VIDEO वायरल
बुरहानपुर। मध्य प्रदेश की सत्ता फिर में काबिज होने के लिए बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है, वो भी एक नहीं, पांच यात्राएं निकल रही हैं, जिनकी शुरुआत भी हो गई है। यात्राएं 17 से 21 दिन में प्रदेश की 230 में से 211 विधानसभा सीटों को कवर करेंगी।
वहीं बुरहानपुर की नेपानगर विधानसभा से विधायक सुमित्रा कास्डेकर के सरकारी कर्मचारी पति राजेश कास्डेकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बीजेपी के जन आशीर्वाद यात्रा में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। रथ के आगे विधायक पति डांस करते हुए दिख रहे हैं। वहीं उनके साथ कुछ महिलाएं, पुरुष और बीजेपी नेता भी है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वहीं अपनी सफाई में विधायक सुमित्रा कास्डेकर के पति राजेश कास्डेकर का कहना है आदिवासी लोक संस्कृति के तहत नृत्य चल रहा है, जिसमें वह शामिल हुए थे। सरकारी दफ्तर से छुट्टी लेने की बात पूछने पर उन्होंने कहा, उन्होने छुट्टी ली है।
बता दें कि विधायक सुमित्रा कास्डेकर के पति राजेश कास्डेकर पशुपालन विभाग में नौकरी करते हैं। वो बुरहानपुर के डेढ़तलाई में पदस्थ हैं। ऐसे में बीजेपी की यात्रा में सरकारी कर्मचारी होते हुए डांस करने पर मामला गरमा सकता है। कांग्रेस इसे मुद्दा बना सकती है।lalluram