सरकार ने नए SIM कार्ड को लेकर जारी किये नए नियम, New सिम खरीदने से पहले जान ले ये बातें

सरकार ने नए SIM कार्ड को लेकर जारी किये नए नियम
 | 
2

Photo by google

सरकार ने नए SIM कार्ड को लेकर जारी किये नए नियम, New सिम खरीदने से पहले जान ले ये बातें

SIM Card New Rule: सरकार ने नए SIM कार्ड को लेकर जारी किये नए नियम, New सिम खरीदने से पहले जान ले ये बातें, देश में तेज़ी से बढ़ रहे साइबर फ्रॉड और फ्रॉड कॉल्स को रोकने के लिए सरकार ने ठोस कदम उठाया है। अब ापलको मोबाइल फोन के लिए SIM वैरीफिकेशन को लेकर सरकार ने नए नियम जारी कर दिए हैं। अब बल्क सिम जारी करने का प्रावधान खत्म कर दिया गया है।आइये जानते है इसके बारे में।

दूरसंचार मंत्रालय ने फ्रॉड को रोकने के लिए लागु किये नए नियम

image 658

दूरसंचार मंत्रालय ने फ्रॉड को रोकने के लिए अब नए नियम जारी कर दिए है,मंत्री ने बताया कि World Telecom Day पर उन्होंने कस्टमर के हितों के लिए तीन नए सुधार पेश किए हैं। इनमें Central Equipment Identity Register, Know Your Mobile और ASTR शामिल हैं। तो अगर आप भी नया सिम खरीदने वाले हैं, या एक व्यापारी हैं जो सिम कार्ड बेचते हैं, तो सिम कार्ड वैरीफिकेशन से जुड़े ये नए नियम जरूर देख लें-

व्यापारियों के लिए जरुरी पुलिस वैरीफिकेशन और बायोमीट्रिक वैरीफिकेशन

image 659

SIM कार्ड बेचने वाले व्यापारियों को अब पुलिस वैरीफिकेशन के साथ ही बायोमीट्रिक वैरीफिकेशन भी करवाना होगा। साथ ही रजिस्ट्रेशन भी अनिवार्य कर दिया गया है। इसकी जिम्मेदारी टेलीकॉम ऑपरेटर की होगी, जो व्यापारियों का वैरीफिकेशन सुनिश्चित करेगा। अगर कोई इस नियम का पालन नहीं करता है तो सरकार ने इसके लिए 10 लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान किया है।

व्यापारियों को दिया वैरीफिकेशन के लिए 1 साल का समय

वर्तमान में सिम कार्ड बेचने वाले व्यापारियों के लिए सरकार ने 12 महीने का समय दिया है जिसमें वह अपना वैरीफिकेशन करवा सकते हैं और रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। सरकार इस कदम की मदद से धोखेबाज व्यापारियों को पहचानने, उन्हें ब्लैकलिस्ट करने और सिस्टम से बाहर करने की कोशिश करेगी।

डेमोग्राफिक डेटा किया जायेगा दर्ज

image 660

अगर कस्टमर किसी पुराने नम्बर पर नया सिम कार्ड खरीदने जा रहा है तो आधार पर छपे QR कोड की स्कैनिंग की जाएगी, जिसके आधार पर कस्टमर का डेमोग्राफिक डेटा दर्ज किया जाएगा। जिसके तहत उसकी सभी जानकारी उनके पास आ जाएगी।

टेलीकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट ने की बड़ी घोषणा

टेलीकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट ने घोषणा की है कि अब जाली सिम कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे। इसकी जगह पर बिजनेस कनेक्शन का प्रावधान लाया गया है। हालांकि यहां सरकार की ओर से साफ किया गया है कि कोई व्यक्ति एक आईडी पर 9 सिम कार्ड कनेक्शन ले सकता है। साभार - betul samachar