ग्रीन स्टार अवॉर्ड अंतिम तिथि 25 दिसंबर -

ग्रीन स्टार अवॉर्ड अंतिम तिथि 25 दिसंबर -
 
 | 
6

Photo by google

ग्रीन स्टार अवॉर्ड अंतिम तिथि 25 दिसंबर -

प्रकृति की ओर सोसायटी, उद्यानिकी विभाग, आईजेकेवी, जिंदल स्टील, एवम नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में गृह उद्यान प्रतियोगिता के अलावा स्कूल व कॉलेज एवं रेजिडेंशियल सोसाइटियों के उद्यानो की भी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें आने वाले प्रतिभागि विजेताओं को ग्रीन स्टार अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

 प्रथम विजेता को 3 स्टार, द्वितीय विजेता को 2 स्टार, तृतीय विजेता को 1 स्टार एवम बेबीलॉन कैपिटल की तरफ से गिफ्ट वाउचर प्रदान किये जाएंगे।

 उक्त जानकारी देते हुए अध्यक्ष  मोहन वर्ल्यानी ने आगे बताया कि प्रतिभागियों के यहां गार्डन विशेषज्ञ एवम साइंटिस्ट निरीक्षण करेंगे एवं उन्हें सोसाइटी में इको फ्रेंडली वातावरण कैसे निर्मित किया जाए इसके बारे में संपूर्ण जानकारियां प्रदान करेंगे। प्रविष्टि हेतु अंतिम तिथि 25/12/23 रखी गई है जिस हेतु प्रभारी जयेश पीथालिया 7697677777 एवं निर्भय धाडीवाल 94252 07000 संपर्क कर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।