बड़वानी : मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, दो बसों की टक्कर में 10 घायल

Photo by google
खरगोन में शनिवार सुबह दो यात्री बसों में जोरदार टक्कर हो गई. बसों के आमने-सामने हुए टकराव में दोनों ही बसें क्षतिग्रस्त हो गई.
दो यात्री बसों में जोरदार टक्कर
खरगोन में शनिवार सुबह दो यात्री बसों में जोरदार टक्कर हो गई. बसों के आमने-सामने हुए टकराव में दोनों ही बसें क्षतिग्रस्त हो गई, तो वहीं दोनों बसों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. इनके साथ ही दोनों ही बसों में बैठी लगभग 10 के करीब सवारियां भी घायल हो गईं, जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से पास ही के सेंधवा और जुलवानिया के अस्पतालों में भिजवाया गया.
पुलिस कर रही हादसे की जांच
पुलिस कर रही हादसे की जांच
बताया जा रहा है कि घटना सुबह-सुबह उस समय हुई, जब खरगोन के नेशनल हाईवे क्रमांक 3 पर बालसमंद चेक पोस्ट पर एक यात्री बस खरगोन से धूलिया की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी यात्री बस मुंबई से इंदौर की ओर जा रही थी. घटना की सूचना मिलते ही खरगोन की बालसमंद और ओझर पुलिस चौकी के दल समेत चौकी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों की मदद की. फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है तो वहीं पुलिस इस पूरे हादसे की जांच कर रही है.mpcg.ndtv