IAS Transfer : 7 आईएएस अफसरों के तबादले, 1 को अतिरिक्त प्रभार, जानें किसको क्या मिली जिम्मेदारी
7 आईएएस अफसरों के तबादले
Dec 2, 2023, 12:25 IST
| 
Photo by google
विश्वजीत चौधरी सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) रोहतक को एक नवसृजित पद के स्थान पर उपायुक्त कार्यालय गुरूग्राम में ओएसडी की जिम्मेदारी दी गई है।
Haryana IAS Transfer : हरियाणा में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य सरकार ने 2021 बैच के 7 आईएएस अफसर और एक एचसीएस अधिकारी के तबादले और नियुक्ति आदेश जारी किए है। इसके तहत सात ट्रेनी आईएएस को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
खास बात ये है कि इन सभी को उपायुक्त का ओएसडी नियुक्त किया गया है और नए पद भी सृजित किए हैं। इसके अलावा 2016 बैच के एक अन्य आईएएस अफसर को वर्तमान कार्यभार के साथ अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए है।
जानिए किसको क्या मिली जिम्मेदारी
- नूंह के सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) लक्षित सरीन को नवसृजित पद पर अंबाला उपायुक्त कार्यालय में ओएसडी।
- नरेंद्र कुमार, सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) हिसार को उपायुक्त कार्यालय फरीदाबाद में ओएसडी।
- निशा सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) अंबाला को नवसृजित पद पर उपायुक्त कार्यालय पंचकूला में ओएसडी नियुक्त किया गया है।
- सोनू भट्ट, सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) फ़रीदाबाद को एक नवसृजित नियुक्ति के स्थान पर उपायुक्त कार्यालय हिसार में ओएसडी ।
- विश्वजीत चौधरी सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) रोहतक को एक नवसृजित पद के स्थान पर उपायुक्त कार्यालय गुरूग्राम में ओएसडी ।
- करनाल के सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) विवेक आर्य को नवसृजित पद पर उपायुक्त कार्यालय रोहतक में ओएसडी ।
- यश जालुका, सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) सिरसा को नवसृजित पद पर उपायुक्त कार्यालय यमुनानगर में ओएसडी ।
- डॉ. जयन्दर सिंह छिल्लर, अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, चरखी दादरी, अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा, जिला नगर आयुक्त, भिवानी और चरखी दादरी का पदभार दिया गया है।
- एचसीएस अधिकारियों में वत्सल वशिष्ठ, मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी, गुरुग्राम को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा अतिरिक्त सीईओ गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का कार्यभार सौंपा गया है।
mp breaking