भारत पकिस्तान मैच में फिर आई रूकावट, बारिश शुरू
Photo by google
भारत पकिस्तान मैच में फिर आई रूकावट, बारिश शुरू
नई दिल्ली। बारिश की वजह से खेल रुक गया है. बारिश तेज नहीं है. पाकिस्तान का स्कोर 11 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 44 रन है. मैदान को कवर किया जा रहा है.
फिलहाल बारिश के चलते खेल रोकना पड़ा है. खेल रोके जाने तक पाकिस्तान ने 11 ओवरों में दो विकेट पर 44 रन है. बाबर आजम पवेलियन लौट गए हैं. बाबर को हार्दिक पंड्या ने बोल्ड किया. बाबर इस इनस्विंगर पर पूरी तरह गच्चा खा गए और उनका मडिल स्टम्प उखड़ा गया. बाबर ने सिर्फ 10 रन बनाए. पाकिस्तान का स्कोर 10.4 ओवरों में दो विकेट पर 43 रन है. मोहम्मद रिजवान 0 और फखर जमां 14 रन पर खेल रहे हैं।
UPDATE - Rain stops play!
— BCCI (@BCCI) September 11, 2023
Pakistan 44/2 after 11 overs.
Scorecard - https://t.co/Jao6lKkoCx…… #INDvPAK
इमाम उल हक को जसप्रीत बुमराह ने चलता कर दिया है. बुमराह ने इमाम को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया. इमाम ने 18 गेंदों पर 9 रन बनाए. पाकिस्तान का स्कोर 4.4 ओवरों में एक विकेट पर 17 रन है. भारत ने पाकिस्तान को जीतने के लिए 357 रनों का टारगेट दिया है. भारत की ओर से विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 122 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं केएल राहुल ने 106 गेंदों पर 111 रनों की नाबाद पारी खेली. राहुल ने अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाए. कोहली-राहुल ने 194 गेंदों पर 233 रनों की साझेदारी की।
भारत ने एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 357 रन का टारगेट दिया है। जवाब में पाकिस्तान ने 11 ओवर में दो विकेट पर 44 रन बना लिए हैं। ओपनर फखर जमान और मोहम्मद रिजवान क्रीज पर हैं। फिलहाल, मुकाबला बारिश के कारण रोका गया है। कप्तान बाबर आजम 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हार्दिक पंड्या ने बोल्ड कर दिया। इमाम-उल-हक 9 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार हुए। पांचवें ओवर की दूसरी बॉल पर इमाम सेकेंड स्लिप में शुभमन गिल के हाथों कैच हो गए। इमाम-उल-हक (9 रन): पांचवें ओवर में जसप्रीत बुमराह राउंड द विकेट से बॉलिंग करने आए। दूसरी बॉल उन्होंने गुड लेंथ पर ऑफ स्टंप के बाहर आउट स्विंगर फेंकी। इमाम डिफेंस करने गए, लेकिन बॉल बैट के बाहरी किनारे से लगकर सेकेंड स्लिप में खड़े शुभमन गिल के हाथों में चली गई। 11वें ओवर की चौथी बॉल पर पंड्या ने बोल्ड मारा। गुड लेंथ इनस्विंग बॉल को खेल नहीं सके और बॉल ऑफ स्टंप उखाड़ते हुए चली गई।JSR