PM KISAN की न्यू किश्त की जानकारी आयी सामने!यूरिया के रेट में भी राहत
Photo by google
PM KISAN की न्यू किश्त की जानकारी आयी सामने!यूरिया के रेट में भी राहत
pm kisan 15th installment date:इस बार भी किसान यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि नवंबर के अंत में पंजाबी पीएम किसान की किश्त जारी कर दी जाएगी,14वी क़िस्त की बात करें तो यह जुलाई में जारी की गई थी,पीएम किसान योजना में पात्र किसानों को हर चार महीने में ₹2000 की किस्त मिलती है,
किश्त की बात करें तो यह सीधे लाभार्थी के बैंक खातों में जमा की जाती है,इस योजना की शुरुआत 2019 के फरवरी महीने में की गई थी, इस योजना के तहत अब तक 2.50 लाख करोड रुपए बांटे जा चुके है.
किसान बंधु कैसे चेक करें धनराशि
- सबसे पहले पीएम किसान डॉट गवर्नमेंट डॉट इन पर जाए।
- उसके बाद ऊपर दिए गए बटन Know Your Statues पर क्लिक करें।
- इसके पास ज्यादा अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चर दर्ज करें।
- और गेट डाटा पर क्लिक करें।
कैबिनेट बैठक में दिया गया बड़ा फैसला
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रबी फसल के लि ए22303 करोड रुपए की सब्सिडी मंजूर की है और यह भी बताया कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत बढ़ाने के पश्चात भी डीएपी पुराने रेट पर ही मिलते रहेंगे।डीएपी के पुराने रेट की बात करें तो 1350 रुपए प्रति बैग पर मिलता था,जो आगे भी मिलता रहेगा।साभार - betul samachar