जे पी की 44वीं पुण्य तिथि संकल्प दिवस के रूप में सम्पन्न ….

पुण्य तिथि संकल्प दिवस के रूप में सम्पन्न ….
 
 | 
5

Photo by google

जे पी की 44वीं पुण्य तिथि संकल्प दिवस के रूप में सम्पन्न ….

भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के तत्वावधान में रविवार आज प्रातः 11बजे गांधी भवन श्यामला हिल्स भोपाल में भारत रत्न लोकनायक जय प्रकाश नारायण की 44 वीं पूर्ण तिथि संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। महात्मा गांधी एवं लोकनायक जय प्रकाश नारायण जी को पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात् एक परिचर्चा 
पंचायती राज संस्थाओं की वर्तमान स्थिति एवं कहाँ गये जे पी के लोग
विषय पर आयोजित की गयी, विषय का प्रवर्तन श्री शीतला शंकर विजय मिश्र, मुख्य महामंत्री,अखिल भारतीय पंचायत परिषद एवं न्यासी सचिव, बलवंत राय पंचायती राज फ़ाउंडेशन ने किया और देश में पंचायती राज की वर्तमान दशा एवं जे पी के लोगों के विषय पर विस्तृत चर्चा करते हुए 73 वें संविधान संशोधन द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं को प्रदत्त 29 विषयक संवैधानिक अधिकारों की प्राप्ति एवं पंचायती राज क़ायम करने के लिए एक और संविधान संशोधन करने का सुझाव दिया ताकि ग्राम सरकार एवं ग्राम स्वराज क़ायम हो सके और राज्य सरकारों के दासत्व से त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं को मुक्ति मिल सके।

5

भोपाल गांधी भवन ट्रस्ट के सचिव श्री दया राम नाम देव जी ने लोक नायक जयप्रकाश नारायण के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जे पी के विचार श्री विजय मिश्र के रूप में जीवित, प्रचारित एवं प्रसारित होता रहेगा। जे पी का विचार शाश्वत सत्य है। मैं श्री विजय मिश्र जी को दिसम्बर में जे पी के लोगों के समागम में भाग लेने के लिए एडवांस में मुख्य वक्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित कर रहा हूँ।

श्री राजवीर सिंह सरपंच मुरैना एवं कार्यवाहक अध्यक्ष,राष्ट्रीय सरपंच संघ ने कहा कि श्री शीतला शंकर विजय मिश्र के विचारों से अत्यधिक प्रभावित हूँ और मै संकल्प ले रहा हूँ कि अपने संगठन के साथ ऑल इंडिया पंचायत परिषद का हर प्रकार से सहयोगी बनूँगा और जे पी के विचारों का अनुसरण करूँगा।

5

श्री अशोक सिंह जादौन,अंतरिम अध्यक्ष,ऑल इंडिया पंचायत परिषद ने मुख्य वक्ता के रूप में परिषद के शुद्धिकरण एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के सशक्तिकरण के लिए जे पी के दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अशोक कुमार सिंह सेंगर , अध्यक्ष, मध्यप्रदेश राज्य पंचायत परिषद ने कहा कि वह गांधी के ग्राम स्वराज की स्थापना के लिए लोक नायक जी के द्वारा स्थापित अखिल भारतीय पंचायत परिषद के लक्ष्य एवं उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए त्रिस्तरीय पंचायतों को संगठित करने का प्रयास पूरी निष्ठा के साथ करूँगा।

श्री वानखेड़े,श्री पांडेग़र सहित अनेकों निर्वाचित बी डी सी एवं ज़िला परिषद के सदस्यों ने विचार व्यक्त किया और लोक नायक के चरणों में पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया।

श्री बहादुर सिंह, सचिव अखिल भारतीय पंचायत परिषद ने परिषद की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित समस्त पंचायत प्रेमियों एवं जे पी के अनुयायियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
 जय पंचायती राज, लोक नायक अमर रहें।

अशोक कुमार सिंह सेंगर 
अध्यक्ष 
मध्य प्रदेश राज्य पंचायत परिषद,भोपाल।
08-10-2023