1 नवंबर को करवाचौथ का व्रत, पूर्वी शहरों में पहले होंगे चांद के दीदार, पश्चिमी शहरों को करना होगा थोड़ा इंतजार, जानें शुभ मुहूर्त
Photo by google
करवा चौथ के दिन महिलाएं सूर्योदय से पहले जागकर सरगी खाकर व्रत की शुरुआत करती हैं और फिर पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं। शाम को स्त्रियां दुल्हन की तरह 16 श्रृंगार कर तैयार होती हैं और पूजा करती है, उसके बाद छलनी से चांद देखकर और पति की आरती उतारकर अपना व्रत खोलती हैं।
Karwa Chauth Novemver 2023 : हिन्दू धर्म में करवा चौथ का बड़ा महत्व माना जाता है, यह व्रत अन्य बड़े व्रत-त्योहारों में से एक होता है। करवा चौथ हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की अच्छी सेहत और लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। इस दिन स्त्रियां शाम को चौथ माता, करवा माता और गणपति की पूजा करती है और चंद्रोदय के बाद चंद्रदेव को अर्घ्य दिया जाता है। इस साल करवाचौथ 1 नवंबर 2023 को पड़ रहा है, ऐसे में शुभ मुहुर्त कब और कितनी बजे से रहेगा, चांद के दीदर कब तक होंगे आईए इन तमाम सवालों के जवाब जानते है।
करवा चौथ का शुभ मुहूर्त
- कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की 31 अक्टूबर 2023 को रात 9.30 मिनट पर शुरू होगी।
- चतुर्थी तिथि की समाप्ति 1 नवंबर 2023 को रात 9.19 मिनट पर होगी।
- करवा चौथ व्रत उदयातिथि से मान्य होता है इसलिए इस साल करवा चौथ 1 नवंबर 2023, बुधवार को रखा जाएगा।
- करवा चौथ व्रत समय – सुबह 06:36 – रात 08:26
- करवा चौथ पूजा मुहूर्त – शाम 05.44 – रात 07.02 (1 नवंबर 2023)
- चांद निकलने का समय – रात 08:26 (1 नवंबर 2023)
-
जानें आपके शहर में करवाचौथ पर चंद्र दर्शन के समय का गणित
चंद्रोदय का खगोलविज्ञान बताने नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि आकाश मे इंतजार कराने वाला चंद्रमा आपको अपने घर आंगन या छत से करवाचौथ पर कितने बजे दिखेगा , इसकी गणना महिलाएं स्वयं सटीक रूप से कर सकती हैं । इसके लिए 31 अक्टूबर तृतीया तिथी को शाम आप चंद्रोदय का इंतजार करते हुए उसको आपके घर से देखने का समय नोट करेंं । इसमें 52 मिनिट जोड़कर जो समय आयेगा वह आपके करवाचौथ के चंद्रदर्शन का सटीक समय होगा ।
सारिका ने बताया कि पृथ्वी की मासिक परिक्रमा करता चंद्रमा प्रतिदिन लगभग 12 डिग्री आगे बढ़ता रहता है । इस कारण कृष्ण्पक्ष मे हम पृथ्वी के किसी भाग से लगभग 50 मिनिट बाद उस चंद्रमा को देख पाते है । बुधवार करवा चौथ का चंद्रमा मंगलवार उदित चंद्रमा के लगभग 52 मिनिट बाद उदित होगा ।चंद्रोदय होना और आपके घरआंगन से चंद्रदर्शन होना दो अलग-अलग स्थितियां हैं । जरूरी नहीं है कि आपके घर से क्षितिज दिखता हो । देखने के मार्ग में पेड़, मकान आदि अवरोध हो सकते है । इसलिये चंद्रदर्शन का वास्तविक समय आप जान सकती हैं आज दिखने जा रहे चंद्र के समय से ।
राष्ट्रीय स्तर पर करवाचौथ पर चंद्रोदय
- इटानगर 07:11 शाम
- गौहाटी 07:22
- कोलकाता 07:46
- पटना 07:51
- वाराणसी 08:00
- प्रयागराज 08:05
- नई दिल्ली 08:15
- जबलपुर 08:19
- जयपुर 08:26
- भोपाल 08:29
- इंदौर 08:37
- जोधपुर 08:39
- बांसवाड़ा 08:41
- सूरत 08:54
- राजकोट 08:59
- द्वारका 09:07
-
मध्यप्रदेश स्तर पर करवाचौथ पर चंद्रोदय
- सिंगरौली 08:05 शाम
- रीवा 08:10
- अनूपपुर 08:12
- शहडोल 08:13
- कटनी 08:15
- जबलपुर 08:19
- सागर 08:22
- छिदवाड़ा 08:26
- रायसेन 08:27
- भोपाल 08:29
- नर्मदापुरम 08:29
- इटारसी 08:30
- बैतूल 08:31
- सीहोर 08:31
- हरदा 08:33
- उज्जैन 08:36
- इंदौर 08:37
- धार 08:40
- खरगौन 08:42
- झाबुआ 08:42
- बड़वानी 08:43|mp breaking