Mother’s Day 2023 : इस गिफ्ट से मदर्स डे को बनाए खास दिन, उन्हें देंगे क्लासी लुक

इस गिफ्ट से मदर्स डे को बनाए खास दिन
 | 
1

Photo by google

ऐसे में मदर्स डे मनाया जाता है। ये दिन हर मां और बच्चे के लिए काफी खास होता है। हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है।

Mother’s Day 2023 :  मां और बच्चे का रिश्ता हर रिश्ते से बढ़कर होता है.  मां-बच्चे का रिश्ता वह है जो बच्चे के शारीरिक, भावनात्मक और सामाजिक विकास का पोषण करता है। (The relationship between mother and child is greater than any other relationship. The mother-child relationship is one that nurtures the child’s physical, emotional and social development)ऐसे में हर बच्चा सबसे ज्यादा अपनी मां से जुड़ा होता(Every child is most attached to its mother) है।   छोटे पर तो हम मां से प्यार जता लेते हैं, पर बड़े होने के बाद समय के अभाव की वजह से हम उन्हें उनके स्पेशल  (special)होने का एहसास दिलाना भूल जाते हैं। ऐसे मनाया जाता है मदर्स डे।  यह दिन हर मां और बच्चे के लिए बेहद खास होता है।  मदर्स डे हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है।

भारत देश में हर रिश्ते से ऊंचा दर्जा मां को दिया जाता है क्योंकि एक मां ही होती है जो अपने बच्चे के लिए हर किसी से लड़ जाती है। एक मां ही होती है जो अपने बच्चे के दर्द में परेशान हो जाती है। वैसे तो हर दिन मां से ही होता है, पर कई बार व्यस्त लाइफ स्टाइल  (life style)की वजह से हम अपनी मां से प्यार नहीं जता पाते। इसी के चलते लोग हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को भारत में मदर्स डे मनाया जाता है ताकि इस दिन आप भी अपनी मां को उनके खास होने का एहसास दिला सकें।

 हर साल की तरह इस साल भी मदर्स डे  (mother’s Day) मई के दूसरे रविवार यानी 14 मई को मनाया जाएगा.  इस दिन आप अपनी मां के साथ समय बिता सकते हैं और उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं।  अगर आप उन्हें गिफ्ट  (gift)करने की सोच रहे हैं तो ब्रेसलेट  (breslet) एक बेहतर विकल्प हो सकता है।  इसे धारण करने से आपकी माता के हाथों की शोभा और भी बढ़ जाएगी।  अगर आप अपनी मां को ट्रेंडिंग ब्रेसलेट गिफ्ट  (treading breslet gift)करते हैं तो यह उनके लुक  (look) को भी क्लासी  (classy)बना देगा। Mother’s Day 2023

मल्टीकलर ब्रेसलेट गिफ्ट कर सकते हैं

photo by google

 अगर आपकी मां को रंग-बिरंगी चीजों का शौक है तो आप उन्हें बहुरंगी कंगन गिफ्ट कर सकते हैं।  त्योहारों के दौरान इस तरह के कंगन बहुत प्यारे लगते हैं।  इसे पहनकर हर महिला खुश हो जाती है।  यह आपके बजट में भी आएगा।  इस तरह के ब्रेसलेट एथनिक वियर (breslet ethnic wear) के साथ बेहद क्लासी लुक( classy look)देते हैं।

पोल्की कंगन

photo by google

 पोल्की ब्रेसलेट भी सिंगल कलर  (single color)में उपलब्ध हैं।  त्योहारों पर इसे पहनकर आपकी मां खुश होंगी और आपको याद करेंगी।  आप चाहें तो इसे अलग-अलग कलर में भी खरीद सकते हैं।  साड़ी के साथ यह बहुत प्यारी लगती है।

चाँदी के कंगन

photo by google

 अगर आपके पास बजट की कोई समस्या नहीं है तो आप अपनी मां को चांदी के कंगन गिफ्ट  (gift)कर सकते हैं।  नेल स्टडेड ये ब्रेसलेट हर साड़ी के साथ परफेक्ट (perfect) लगते हैं।  इसे वह डेली यूज  (daily use) में भी कैरी  (carry)कर सकती हैं।

कंगन शैली कंगन

photo by google

 अगर आपकी मां वर्किंग हैं तो उनके लिए इस तरह का ब्रेसलेट स्टाइल ब्रेसलेट एक परफेक्ट ऑप्शन (perfect option) हो सकता है।  इसमें आपको गोल्ड, सिल्वर, डायमंड और आर्टिफिशियल  (artificial)हर तरह के ऑप्शन (option) मिलेंगे।  एथनिक के अलावा इसे हर आउटफिट (outfit) के साथ कैरी किया जा सकता है। Mother’s Day 2023

गोल्ड कंगन

photo by google

सोने के कंगन गिफ्ट देना वैसे तो सबसे ज्यादा बेहतर विकल्प है। पर, अगर आपका बजट इतना नहीं है तो आप गोल्ड प्लेटेड कंगन भी गिफ्ट कर सकते हैं। vindhyanews