Tata Punch की हेकड़ी निकालने आयी Maruti की मिनी स्कॉर्पिओ, बेजोड़ मजबूत इंजन के साथ मिलता है 32kmpl माइलेज, जाने कीमत

 बेजोड़ मजबूत इंजन के साथ मिलता है 32kmpl माइलेज
 | 
1

Photo by google

Tata Punch की हेकड़ी निकालने आयी Maruti की मिनी स्कॉर्पिओ, बेजोड़ मजबूत इंजन के साथ मिलता है 32kmpl माइलेज, जाने कीमत

Tata Punch की हेकड़ी निकालने आयी Maruti की मिनी स्कॉर्पिओ, बेजोड़ मजबूत इंजन के साथ मिलता है 32kmpl माइलेज, जाने कीमत Maruti मोटर्स अपनी दमदार गाड़ियों के लिए जानी जाती है जिस पर लोग आँख बंद कर भरोसा करते है इसी होड़ में इन दिनों मारुती की S-presso कार अपने दमदार इंजन और ज्यादा माइलेज की वजह से खूब लोकप्रिय बनी हुई है अगर आप भी कम बजट में अधिक माइलेज देने वाली कार खरीदने का सोच रहे हो तो ये Maruti S-presso 2024 आपके लिए बेहतर विकल्प होगी, आईये जाने इसके इंजन और फीचर्स के बारे में…

Maruti S-presso 2024 में मिलते है लाजवाब फीचर्स

Maruti S-presso 2024 के फीचर्स की बात की जाए तो आपको इस कार में कई सारे फीचर्स देखने को मिल जायेगे जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो से लैस 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट पावर विंडो और कीलैस एंट्री, केबिन एयर फिल्टर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे लाजवाब फीचर्स दिए गए है।

Maruti S-presso 2024 में मिलते है शानदार सेफ्टी फीचर्स

Maruti S-presso के शानदार सेफ्टी फीचर्स की बात केर तो इसमें आपको ड्राइवर एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते है और इसके टॉप वेरिएंट में फ्रंट पैसेंजर एयरबैग और फ्रंट सीटबेल्ट प्रीटेन्शनर जैसे फीचर्स मिल रहे है।

Maruti S-presso 2024 में मिलते है प्रीमियम कलर्स

Maruti S-presso के प्रीमियम कलर्स की बात करे तो इसमें छह कलर ऑप्शंस मिलते है जिसमे सॉलिड सिज़ल ऑरेंज, सॉलिड फायर रेड, मेटेलिक ग्रेनाइट ग्रे, मेटेलिक सिल्की सिल्वर, पर्ल स्टैरी ब्लू और सॉलिड व्हाइट जैसे कलर्स मिलते है।

Maruti S-presso 2024 में मिलता है बेजोड़ मजबूत इंजन

Maruti S-presso के बेजोड़ मजबूत इंजन की बात करे तो इसमें आपको 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन इंजन दिया गया है। यह इंजन 68 पीएस की पावर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है जबकि 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स को ऑप्शनल रखा गया है वही इस इंजन में सीएनजी किट का ऑप्शन भी मिलता है सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट 56.69पीएस/82.1एनएम है, इसके साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

Maruti S-presso 2024 में मिलता है बेहतरीन माइलेज

Maruti S-presso 2024 के बेहतरीन माइलेज की बात करे तो इस कार के पेट्रोल एमटी इंजन में 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और सीएनजी इंजन में 32.73 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज आराम से मिल जाता है, अगर आप भी शानदार माइलेज वाली कार खरीदने का विचार बना रहे है तो ये कार आपके लिए बेहतर विकल्प होगी।

Tata Punch की हेकड़ी निकालने आयी Maruti की मिनी स्कॉर्पिओ, बेजोड़ मजबूत इंजन के साथ मिलता है 32kmpl माइलेज, जाने कीमत

Maruti S-presso 2024 की वाजिब कीमत

Maruti S-presso की कीमत की बात करे तो इस कार की कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होती है और 6.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है वही इसके मुकाबले की बात करे तो इस कार का मुकाबला रेनो क्विड , मारुति वैगनआर और ऑल्टो के 10 से होता है।betulsamachar