हॉस्टल में MBBS छात्र की मौत, परिजनों ने बताया हत्या

पढ़े पूरी खबर

 
 | 
1

Photo by google

हॉस्टल में MBBS छात्र की मौत, परिजनों ने बताया हत्या पढ़े पूरी खबर
 

यूपी। शाहजहांपुर के बंथरा स्थित वरुण अर्जुन मेडिकल कालेज में एमबीबीएस सेकंड ईयर क छात्र कुशाग्र प्रताप सिंह की हॉस्टल की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने जांच के बाद कहा है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कुशाग्र ने सुसाइड किया है या उसे किसी ने धक्का देकर नीचे गिराया है। कुशाग्र ने खुदकुशी की या फिर उसकी हत्या हुई है, इसकी जांच की जा रही है। एसओजी को जांच को लगाया गया है।

गोरखपुर के राप्तीनगर, एमआईजी 35, फेज वन शाहपुर निवासी अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह और मंजुला सिंह का इकलौता बेटा 25 वर्षीय कुशाग्र प्रताप सिंह बंथरा स्थित वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सेकेंड ईयर का छात्र था। इधर, गोरखपुर के राप्तीनगर निवासी अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह के बेटे कुशाग्र प्रताप की मौत से मोहल्ले के लोग सन्न हैं। इकलौते बेटे की मौत से परिवार पर वज्रपात टूट गया है।

मां-बाप ने बेटे को डॉक्टर बनाने का सपना देखा था। डॉक्टर की डिग्री के बाद बेटे को किसी तरह आगे दिक्कत न हो, इसके लिए उन्होंने अपने मकान में ही किराये पर हॉस्पिटल भी दे रखा था। मकसद यह था कि भविष्य में बेटा हॉस्पिटल चला सके।jsr