MP:सोने और हीरे की तरह लहसुन की तकवारी में लगे बंदूकधारी,खेतो में सीसीटीवी कैमरे भी लगे

सोने और हीरे की तरह लहसुन की तकवारी में लगे बंदूकधारी
 | 
1

Photo by google

MP : सोने और हीरे की तरह लहसुन की तकवारी में लगे बंदूकधारी,खेतो में सीसीटीवी कैमरे भी लगे

उज्जैन । अक्सर सोने और हीरे जवाहरात की टकवारी के लिए बंदूकधारी गार्डन लगाए जाते हैं इसके अलावा कैमरन से भी 24 घंटे निगरानी की जाती है लेकिन यहां लहसुन के खेत में लहसुन की टकवारी के लिए बंदूकधारी गार्ड तैनात किए गए हैं इतना ही नहीं इसके अलावा खेत में सीसीटीवी कैमरे लगाकर भी 24 घंटे लहसुन की निगरानी की जा रही है।

दरअसल लहसुन की कीमत में हुई बढ़ोतरी के कारण जहां लहसुन के दाम आसमान छू रहे हैं। वहीं लहसुन की खेती करने वाले किसान भी बढे दामों को देखते हुए लहसुन के खेतों में निगरानी के लिए बंदूक धारी लोगों को तैनात किया है। किसानों को इस बात की चिंता सता रही है कि कहीं लहसुन कि कहीं उनकी लहसुन खेतों से चोरी ना हो जाए इसलिए वह सतर्कता बरत रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के उज्जैन के नजदीक मंगरोला में अनेकों किसानों ने जो लहसुन की खेती किए हैं उनके द्वारा लहसुन की रखवाली के लिए कुछ इस तरीके से कदम उठाए हैं जिसको लेकर वह सुर्खियों में है बताया गया कि किसानों ने लहसुन के खेतों में आतंकवादी के लिए निगरानी करवा रहे हैं वहीं अब बंदूक धारी गार्डों को भी लगाया गया है।

किसानों ने बताया कि इस बार लहसुन की पैदावार भी काफी अच्छी हुई है लेकिन इससे अच्छी और बात यह की इस बार जो लहसुन के दाम मिल रहे हैं उसे सभी लहसुन की खेती करने वाले किसानों के चेहरे खिल उठे हैं बीते दिनों एक किसान के द्वारा एक करोड़ के आसपास की लहसुन बेची गई थी। जिसमें उन्हें कई गुना मुनाफा मिला है।panchayatisamvad