बांग्लादेश को हराने वाली भारतीय टीम को नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
Photo by google
बांग्लादेश को हराने वाली भारतीय टीम को नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब बेहद रोमांचक होता जा रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार अपनी चौथी जीत दर्ज की है. पीएम नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई दी है। टीम ने गुरुवार (19 अक्टूबर) पुणे में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. बांग्लादेशी टीम भी भारत का विजय रथ रोकने में नाकाम रही है. इस जीत के साथ भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में 8 अंक के साथ टॉप पर पहुंच गई है. बांग्लादेश के खिलाफ धांसू जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली रहे हैं, जिन्होंने ताबड़तोड़ पारियां खेलीं.
मैच में 257 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने दमदार शुरुआत की और 41.3 ओवरों में ही 3 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. किंग कोहली ने 97 गेंदों पर 103 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. जबकि शुभमन गिल ने 55 गेंदों पर 53 और रोहित ने 40 गेंदों पर 48 रन बनाए. मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर ने 19 रन और केएल राहुल ने 34 रन बनाए. बांग्लादेश का कोई भी गेंदबाज भारतीय स्टार बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सका. ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने 2 विकेट झटके, जबकि तेज गेंदबाज हसन महमूद ने 1 विकेट लिया.
वनडे करियर में कोहली का यह 48वां शतक रहा, जबकि गिल की 10वीं फिफ्टी रही. वनडे वर्ल्ड कप में गिल का यह पहला अर्धशतक भी है. मगर रोहित और कोहली इस टूर्नामेंट में धांसू फॉर्म में हैं. कोहली इस वर्ल्ड कप सीजन में इससे पहले 2 फिफ्टी जमा चुके हैं. मैच में बांग्लादेशी टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 256 रन बनाए. बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही और उसे पहला झटका 93 रनों पर गिरा. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते उसका स्कोर 4 विकेट पर 137 रन कर दिया था. यहां से मुश्फिकुर रहीम और महमूदुल्लाह रियाज की शानदार बैटिंग ने उसे अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने सबसे ज्यादा 66 (7 चौके) और तंजीद हसन ने 51 (पांच चौके, तीन सिक्स) रन बनाए. वहीं, महमूदुल्लाह ने 46 और रहीम ने 38 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए. शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली.
Yet another exceptional game!
— Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2023
Proud of our cricket team on the impressive win against Bangladesh.
Our team is in great form during the World Cup. Best wishes for the next match.