दावा नहीं मात्र खबर: इंडियन बैंक ने सुबोध कांत सहाय को परिषद के खाते में 90,500₹ जमा करने का निर्देश दिया ……
Photo by google
दावा नहीं मात्र खबर: इंडियन बैंक ने सुबोध कांत सहाय को परिषद के खाते में 90,500₹ जमा करने का निर्देश दिया ……
दिल्ली। अखिल भारतीय पंचायत परिषद के इंडियन बैंक, शाखा-मयूर विहार, दिल्ली में स्थित खाते से फ़र्ज़ी पदाधिकारी / हस्ताक्षरी बन कर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं परिषद से निष्कासित श्री सुबोध कांत सहाय एवं उनके पीए श्री अनिल शर्मा तथा डाक्टर अशोक चौहान द्वारा अगस्त माह 2023 से अब तक अवैध ढंग से निकाली गयी 90,500₹ की धनराशि बैंक के बचत खाते में जमा करने का निर्देश दिया है।
वरिष्ठ प्रबंधक (बैंक अधिकारी) ने कहा है कि यदि श्री सुबोध कांत सहाय आदि अखिल भारतीय पंचायत परिषद के बचत खाते मे यथा शीघ्र उपरोक्त धनराशि जमा करने में असमर्थ रहते हैं तो बैंक उनके विरुद्ध धोखा धड़ी करने के लिए एफ आइ आर दर्ज करायेगा और निकाली गयी धनराशि की रिकवरी के लिए मुक़दमा दाखिल करेगा। ज्ञातव्य है अखिल भारतीय पंचायत परिषद की महासमिति ने उपरोक्त तथा कथित लोगों का नाम खाता संचालित करने के लिए अधिकृत नही किया था। श्री सुबोध कांत सहाय ने करोना काल में स्वयंभू हस्ताक्षरी बन कर अन्य को हस्ताक्षरी बनाने का फ़र्ज़ी पत्र बैंक को भेजा था।
बिहार राज्य पंचायत परिषद , विद्यापति मार्ग पटना, बिहार में 20एवं 21 जनवरी को अखिल भारतीय पंचायत परिषद की कार्यसमिति एवं महासमिति की बैठक में पारित सर्व सम्मति प्रस्ताव के क्रियान्वयन के क्रम में मुख्य महामंत्री द्वारा कार्यवाही की गयी है।
सत्यमेव जयते एवं जय पंचायती राज
शीतला शंकर विजय मिश्र
मुख्य महामंत्री
अखिल भारतीय पंचायत परिषद, दिल्ली
03-11-2023
नोट - खबर कि सत्यता का सहारा समाचार डांट काम दावा नही करता है।