अखिल समाज सेवा दल की ओर से देशवासियों को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं -

Photo by google
अखिल समाज सेवा दल की ओर से देशवासियों को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं -
अखिल समाज सेवा दल द्वारा
14/01/2024, जयपुर में
मोटरसाइकिल वाहन चालकों को बांटे गए मफलर, गायों को हरा चारा खिलाया गया।
जयपुर। राजस्थान प्रदेश में पढ़ रही ठंड और मकर संक्रांति पर्व को देखते हुए अखिल समाज सेवा दल द्वारा एक आयोजन जयपुर में किया गया। इस में संस्था द्वारा मोटर साइकिल सवारों को मफलर बांटे गए,और गायों को हरा चारा खिलाया गया, साथ ही पतंग की दुकानों पर जा जाकर चाइनीस मांझा न बेचने की सलाह भी दी गई।
महासचिव, विनोद कुमार नायक ने बताया कि मकर संक्रांति के दौरान पतंग बाजी होती है, जिससे कई बार मांझा सड़कों पर लटका रहता है,जो मोटर साइकिल चालकों के गले पर लटक जाता है, जिससे दुर्घटना होने की संभावना होती है और कई बार जान तक चली जाती है।
उसी को ध्यान में रखते हुए मोटर साइकिल चालकों को गर्म मफलर बांधे गए। इससे उनका सर्दी से भी बचाव होगा साथ ही मांझे डोर से होने वाली दुर्घटना से भी वह बच सकेंगे।
संस्था के कार्यकर्ताओं ने मफलर देते हुए सभी मोटर साइकिल सवारों से निवेदन भी किया है कि जब भी वह बाहर निकले इसे अपने गले पर जरूर लपेटकर रखें।
मीडिया से बात करते हुए अखिल समाज सेवा दल के सदस्यों ने सभी से विनती की की चाइनीस मंजे का प्रयोग ना करें और बच्चों को भी छत पर पतंग उड़ाने न दें जब तब कोई बड़े की निगरानी अवश्य रखें ध्यान, साथ ही सुबह और शाम पक्षियों के आवागम का समय रहता है जिस पर भी पतंग ना उड़ने का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष राकेश कुमार नायक, महासचिव विनोद कुमार नायक, जयपुर जिला उपाध्यक्ष राजू पहाड़िया,के अलावा कई सदस्य भी मौजूद रहे। जिसमे मुख्य रूप से छगन लाल सांखला, सोनू नायक, बॉबी भाई, बंटी और सभी कार्यकर्ताओं ने इसमें सहयोग किया है।
रविवार को मकर संक्रांति के इस पावन पर्व पर अखिल समाज सेवा दल की ओर से नियुक्ति दी गई इसमें महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी, नीतू सिंह, मातृशक्ति के रूप में दी गई।
अखिल समाज सेवा दल हेल्पलाइन नंबर, 9116737519 जारी किया है।और कहा गया कि अखिल समाज सेवा दल में आप सलाह अवश्य दे सकते हैं, आपका अखिल समाज सेवा दल में स्वागत और आभार है।