कांग्रेस में सांगठनिक फेरबदल; प्रियंका से वापस लिया गया UP का प्रभार, पायलट बने प्रभारी महासचिव
Photo by google
कांग्रेस में सांगठनिक फेरबदल; प्रियंका से वापस लिया गया UP का प्रभार, पायलट बने प्रभारी महासचिव
हालिया विधानसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस संगठन में फेरबदल जारी है। हाल ही में मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष को बदल दिया गया था। वहीं, अब एक बार फिर कांग्रेस ने सांगठनिक फेरबदल किया है। कांग्रेस ने प्रियंका गांधी वाड्रा को यूपी कांग्रेस के एआईसीसी प्रभारी पद से मुक्त कर दिया गया है। उनकी जगह अविनाश पांडेय को ये जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस द्वारा जारी बयान के मुताबिक, प्रियंका गांधी बिना किसी पोर्टफोलियो के संगठन के काम संभालेंगी। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इन नियुक्तियों की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ये नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू हैं।
सचिन पायलट को बनाया महासचिव
वहीं सचिन पायलट को प्रभारी महासचिव बनाया गया है। उन्हें छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, रमेश चेन्निथला को महाराष्ट्र कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया गया।
इन्हें मिली ये जिम्मेदारी
साथ ही भक्त चरणदास को बिहार के प्रभारी पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह मोहन प्रकाश को वहां का प्रभारी बनाया गया है। केसी वेणुगोपाल संगठन के महासचिव बने रहेंगे। वहीं अजय माकन को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। रणदीप सुरजेवाला को कर्नाटक, जयराम रमेश प्रवक्ता बनाए गए हैं।
वहीं, मुकुल वासनिक को गुजरात और माणिकराव ठाकरे गोवा का प्रभार सौंपा गया है। जितेंद्र सिंह को असम के साथ ही मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। दीपक बाबरिया को दिल्ली के साथ ही हरियाणा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कुमारी शैलजा को उत्तराखंड और दीपा दास मुंशी केरल, लक्षद्वीप और तेलंगाना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। केसी वेणुगोपाल सांगठनिक कामकाज देखते रहेंगे, वहीं जयराम रमेश पर संचार का प्रभार रहेगा.
vikashpath.