PM मोदी का अचानक तय हुआ MP दौरा, प्रदेश को देंगे ये बड़ी सौगात

PM मोदी का अचानक तय हुआ MP दौरा
 | 
1

Photo by google

PM मोदी का अचानक तय हुआ MP दौरा, प्रदेश को देंगे ये बड़ी सौगात

सागर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एक बार फिर मध्य प्रदेश के दौरे (Madhya Pradesh Tour) पर आ रहे हैं. इसके लिए आधिकारिक कार्यक्रम (official program) तय किया गया है. हालांकि, इसकी सूचना अचानक आई है. इस दौरे में वो मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात (Big gift to the state) देने वाले हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री सागर जिले के बीना में बने पेट्रो केमिकल परिसर (Petrochemical Complex) में 50 हजार करोड़ रुपए निवेश कार्य का भूमि-पूजन करेंगे. इससे बड़ी संख्या में देश और प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक महीने के अंदर ये सागर जिले का दूसरा दौरा है. इससे पहले वो 12 अगस्त को सागर जिले के बड़तूमा पहुंचे थे. इसमें दौरे में उन्होंने संत रविदास मंदिर और स्मारक की आधारशिला रखी थी. अब प्रधानमंत्री एक बार फिर 14 सितंबर को सागर पहुंच रहे हैं इस दौरे में वो बीना में बने पेट्रो केमिकल परिसर में 50 हजार करोड़ रुपए निवेश कार्य के लिए भूमि-पूजन करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बीना दौरा प्रदेश के लिए सौगात लेकर आने वाला है. इस दौरे में बीना के पेट्रो केमिकल परिसर में निवेश कार्यों का भूमि-पूजन करेंगे. इससे करीब तीन लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. इसमें ज्यादातर युवा जाहिर है मध्य प्रदेश के हो सकते हैं.agniban