सूचना पर वारदात स्थल नहीं पहुंचे पुलिसवाले, 8 सस्पेंड

 | 
6

Photo by google

सूचना पर वारदात स्थल नहीं पहुंचे पुलिसवाले, 8 सस्पेंड

मिर्जापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की सुबह पुजारी के दो बेटों समेत तीन को गोली मार दी। इनमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। दो जख्मी हो गए। पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। एसपी अभिनंदन ने गुरुसंडी चौकी प्रभारी महफूज अहमद समेत नौ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। Nine policemen suspended गुरुसंडी चौकी क्षेत्र के दुबेपचेर गांव में शिव मंदिर है। कृपाशंकर पांडेय लंबे समय से पूजापाठ करते हैं। मंदिर के दानपात्र को लेकर पुजारी के बेटे 30 वर्षीय श्रवण पांडेय और गांव के ही त्रिनयन दुबे पुत्र रामदयाल दुबे के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा है। मंगलवार सुबह भी दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। आरोप है कि त्रिनयन ने लाइसेंसी बंदूक से श्रवण की कनपटी पर सटाकर गोली मार दी। मौके पर ही श्रवण की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने श्रवण के छोटे भाई 29 वर्षीय पवन पांडेय और चचेरे भाई 28 वर्षीय शिवम पांडेय को भी गोली मार दी। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गुरुसंडी चौकी की पुलिस एक घंटे पहले मौके पर पहुंच गई होती तो शायद श्रवण कुमार पाण्डेय की हत्या नहीं होती। मंदिर में चोरी की सूचना के बावजूद पुलिस जांच करने नहीं पहुंची। पुलिस की लापरवाही के चलते दुबे पचेर गांव में पुजारी के बेटे की हत्या हो गई। वहीं छोटा भाई और चचेरा भाई भी गोली लगने से घायल हो गए। गुरुसंडी चौकी क्षेत्र के दुबे पचेर गांव में प्रचीन शिव मंदिर है। दानपात्र को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार की रात मंदिर के दानपात्र में चोरी हो गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मंगलवार की सुबह सात बजे कृपाशंकर पांडेय ने गुरुसंडी चौकी पुलिस को सूचना भी दी, लेकिन चौकी से कोई पुलिसकर्मी घटना की जांच करने नहीं पहुंचा।jsr