SEBI Exposes Rs 2000 Crore Scam Of Zee News-Zee न्यूज के 2000 करोड घोटाले का Sebi ने किया खुलासा लुढ़के शेयर्स...

SEBI Exposes Rs 2000 Crore Scam Of Zee News-Zee न्यूज के 2000 करोड घोटाले का Sebi ने किया खुलासा लुढ़के शेयर्स
 | 
1

Photo by google

SEBI exposes Rs 2000 crore scam of Zee News-ज़ी न्यूज़ को तो आप जानते ही होंगे इसके 2000 करोड रुपए की घोटाले का पता सेबी के द्वारा लगाया गया है आप इसे खूब मजे से देखते हैं और आपको दिखाकर यह किस तरह से घोटाला कर देते हैं कुछ पता ही नहीं चलता लेकिन से भी इस मामले में बहुत ही स्ट्रिक्ट है सेबी के द्वारा इस घोटाली का खुलासा किए जाने के बाद की न्यूज़ के शेयर्स लगातार गिर रहे हैं।

SEBI exposes Rs 2000 crore scam of Zee News-जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज Zee Entertainment Enterprises के ऊपर अब संकट के बादल छाने लगे हैं क्योंकि सेबी ने इसके 2000 करोड रुपए की घोटाले का खुलासा कर दिया है और अधिकारियों को तलब किया है जब तक zee  एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज के अधिकारी से भी सामने उपस्थित होकर 2000 करोड रुपए की हेर फेर की स्पष्ट जवाब को स्पष्ट नहीं कर देते तब तक किसी भी हाल में  नहीं बच पाएंगे क्योंकि सेबी इस मामले में बहुत ही सख्त है और गहराई से इन सभी मामलों की जांच करने के बाद में ही कोई निष्कर्ष निकलती है और अगर सेबी ने उनके खिलाफ कोई सख्त एक्शन ले लिया तो इनकी खटिया खड़ी होनी चाहिए फिलहाल आपको बता दें कि इस कुलसी के बाद में जी मीडिया एंटरटेनमेंट के इन्वेस्टर में भी हड़कंप बच गया है और सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज के शेयर में लोअर सर्किट भी लग चुका है।

जी न्यूज़ के ऊपर 2000 करोड रुपए की घोटाले का मामला।

सेबी की रिपोर्ट में 2000 करोड रुपए की घोटाले का खुलासा होने के बाद में जी न्यूज़ के शेयर्स 14% से ज्यादा गिर गए और उनकी जो कीमत है वह 165.55 रुपए पर आ गई इसके पहले जनवरी महीने में सोनी से डील रद्द होने के बाद जी इंटरटेनमेंट के शेयर्स काफी खराब स्थिति में पहुंच गए थे।

सेबी ने जी न्यूज़ के प्रमोटर्स को किया है तलब।

सेबी के द्वारा 2000 करोड रुपए की घोटाले पर जवाब तलब करने के लिए जी इंटरटेनमेंट के प्रमोटर सुभाष चंद्र उनके बेटे पुनीत गोयनका और कुछ बोर्ड के मेंबर्स को बुलाया गया है यह सभी अधिकारी सेबी के सामने उपस्थित होकर 2000 करोड रुपए की घोटाले के बारे में स्पष्टीकरण देंगे अगर उनकी स्पष्टीकरण से सेबी संतुष्ट नहीं होता है तो सेबी एक बड़ी कार्यवाही भी कर सकता है जिससे कि की न्यूज़ की पूरी दुनिया भी मिल सकती है कंपनी के अधिकारियों की प्रतिक्रिया के बाद इस रकम में बदलाव हो सकता है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2000 करोड रुपए की रकम से भी जांच कर्ताओं की शुरुआती अनुमान से लगभग 10 गुना अधिक है पहले सेबी ने 200 करोड रुपए की गड़बड़ी का अनुमान लगाया था लेकिन जब इसके तहत तक जाया गया तो यह आंकड़ा 2000 करोड रुपए तक पहुंच गया।publicreporter