दिवाली पर डबल मर्डर से सनसनी, सामने आया LIVE वीडियो
Photo by google
दिवाली पर डबल मर्डर से सनसनी, सामने आया LIVE वीडियो
नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा में दिवाली की रात एक ही परिवार के दो दीपक बुझ गए और घर में मातम छा गया. दरअसल, गुरुवार को परिवार अपने घर के बाहर दिवाली मना रहा था जब दो हथियारबंद लोग आए और एक 40 साल के शख्स और उसके 16 साल के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं शख्स का 10 साल का बेटा घायल हो गया. अधिकारी ने बताया कि इस घटना में आकाश शर्मा उर्फ छोटू और उनके भतीजे ऋषभ शर्मा की मौत हो गई, जबकि कृष शर्मा गोली लगने से घायल हो गया. उन्होंने बताया कि पीड़ित शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में अपने घर के बाहर दिवाली मना रहे थे. उन पर रात 8 बजे के आसपास हमला किया गया.
दीपावली की रात दिल्ली में चाचा-भतीजे का मर्डर।
— Jitender Sharma (@capt_ivane) November 1, 2024
दीवाली की बधाई दी, पैर छुएँ और गोली मार हत्या की।
भतीजे ने पीछा कर पकड़ने की कोशिश की तो उसकी भी हत्या की।
दिल्ली के शहादरा की घटना। pic.twitter.com/txkEE1mAqN
अधिकारी ने बताया ,'रात करीब साढ़े आठ बजे पीसीआर कॉल मिलने पर पुलिस की एक टीम शाहदरा भेजी गई. हत्या के प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने आकाश शर्मा पर गोली चलाने से पहले उनके पैर छुए थे. सभी पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन दो की मौत हो गई.
#WATCH | Delhi: DCP Shahdara Prashant Gautam says, "At around 8.30 pm, we received a PCR call informing that there had been firing in the Bihari Colony and some people were injured. Upon reaching the spot, it was known that Akash (40) his nephew Rishab (16) and his son Krish (10)… https://t.co/BqAwGVwH9E pic.twitter.com/swBryX1AXc
— ANI (@ANI) October 31, 2024
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें पीले कुर्ते में आकाश और ऋषभ गली में चटाई बम जलाने जा रहे हैं.कृष दरवाजे पर खड़ा होकर ये सब देख रहा है. इतने में दो लोग स्कूटी से आते हैं और स्कूटी पर बैठा शख्स आकाश के पांव छूकर आशीर्वाद लेता है. दूसरा शख्स स्कूटी से उतरकर खड़ा है. वह अचानक कमर से बंदूक निकालता है और आकाश पर गोली चला देता है. दरवाजे के भीतर एक गोली कृष को भी लगती है. वहीं पटाखा जला रहा ऋषभ जब तक कुछ समझ पाता तब तक स्कूटी सवार भागने लगते हैं. ऋषभ उनके पीछे भागता है तो वे उसे भी गोली मार देते हैं और निकल जाते हैं.
#WATCH | Delhi | Shahdara double murder case | Mother of deceased Akash said, "One man named Lakshay had been visiting our lane for the last 3-4 days. Yesterday, he came to our house with a box of sweets and urged me to receive it in my hands. At the time when my son was making… pic.twitter.com/gaKMjizrP3
— ANI (@ANI) November 1, 2024
अधिकारी ने बताया कि आकाश शर्मा और ऋषभ शर्मा को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया,जबकि कृष शर्मा का इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि पहली नजर में यह आपसी दुश्मनी का मामला लग रहा है. फिलहाल पीड़ित परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जाएंगे और आगे की जांच जारी है.jsr