UPI यूजर्स को झटका: Paytm, गूगल पे और Phone Pay से नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट, 31 दिसम्बर से बंद हो जाएगी सर्विस

Paytm, गूगल पे और Phone Pay से नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट
 | 
1

Photo by google

UPI यूजर्स को झटका: Paytm, गूगल पे और Phone Pay से नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट, 31 दिसम्बर से बंद हो जाएगी सर्विस

UPI Payment: अगर आप लोग भी गूगल पे (Google Pay), पेटीएम (Paytm) और फोन पे (Phone Pay) यूजर्स हैं तो आप लोगों के लिए बहुत ही बड़ी अपडेट है। क्योंकि कुछ यूजर्स की 31 दिसंबर को यूपीआई आईडी (UPI ID) बंद कर दी जाएगी।

हाल ही में नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI की तरफ से पेटीएम, गूगल पे और फोन पे को एक नोटिस जारी किया है, जिसमे बताया गया है कि 31 दिसंबर 2023 को उन यूजर्स की यूपीआई आईडी को बंद करना है जो पिछले 1 साल से एक्टिवेट (Activate) नहीं है।

NPCI की तरफ से कहने का मतलब यह था कि जिन लोगों ने एक साल से कोई भी लेनदेन नहीं किया है, उनकी यूपीआई आईडी को 31 दिसंबर 2023 को बंद कर दिया जाएगा।

अब बहुत सारे लोगों के मन में एक सवाल आ रहा होगा कि आखिर NPCI है क्या? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे यह भारत का रिटेल पेमेंट (Retail Payment) और सेटलमेंट सिस्टम (Settlement Payment) है।

मार्केट के अंदर पेटीएम और गूगल पे जैसी जितने भी थर्ड पार्टी एप्प हैं, वह सभी इसी के दिशा निर्देशों को फॉलो करते हुए काम करती है।

NPCI की तरफ से यूजर्स के लिए लिया गया यह फैसला बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्होंने ऐसा काम यूजर्स की सिक्योरिटी (Security) को ध्यान में रखते हुए किया है।

दरअसल, ऐसा देखने को मिला है कि कुछ यूजर्स बिना अपने पुराने नंबर को डिलीट किए हुए ही दूसरे मोबाइल नंबर से नई यूपीआई आईडी बना लेते हैं। इससे उनके साथ फ्रॉड होने का खतरा बहुत बढ़ जाता है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए एनपीसीआई की तरफ से 1 साल से इन एनएक्टिव यूपीआई आईडी को बंद किया जाने का निर्देश दिया गया है।khabarbastar.