कम लागत में शुरू करें ये शानदार बिज़नेस, होगी लाखों की कमाई, पढ़े पूरी ख़बर

कम लागत में शुरू करें ये शानदार बिज़नेस
 | 
7

Photo by google

कम लागत में शुरू करें ये शानदार बिज़नेस, होगी लाखों की कमाई, पढ़े पूरी ख़बर

बुक और स्टेशनरी की दुकान शिक्षा से जुड़ा बिजनेस है। पढ़ाई-लिखाई के लिए छात्रों को बुक और स्टेशनरी की दुकान जाना ही होता है। स्टेशनरी का बिजनेस शुरू करना भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सबसे लाभदायक बिजनेस माना जाता है। आज के समय में लोग शिक्षा के लिए काफी जागरुक हो गए हैं और लोग पढ़ाई के लिए काॅपी-किताब खरीदते ही हैं। हालांकि स्टेशनरी की आवश्यकता न केवल पढ़ने वाले बच्चों को होती है बल्कि कॉलेज, स्कूल, यूनिवर्सिटी और कंपनी के कार्यालय इत्यादि जैसी जगह में भी इसकी भारी मांग है। ऐसे में आप भी अगर बुक और स्टेशनरी की शॉप (Book Stationery Shop) खोल लेते हैं तो आपको काफी मुनाफा होगा। तो आइये जानते हैं की आप इस बिज़नेस को कैसे कर सकते हैं।

कैसे करें बिज़नेस की शुरुआत

दुकान खोलने के लिए आपको स्टेशनरी की चीजों की जरुरत पड़ती है और किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको बिजनेस के बारे में ठीक से पता कर लेना चाहिए। इसके साथ ही अगर आप बिजनेस में नए हैं तो पहले किसी पुरानी बुक स्टॉल और स्टेशनरी बिजनेस वाले से राय लेने की कोशिश करें। बुक स्टोर का सामान्य सा तात्पर्य है एक ऐसी दुकान जहाँ पर किताबें मिलती हों और इसलिए स्टेशनरी और बुक स्टोर से आशय एक ऐसे स्थान से है जहाँ से लिखने के काम में आने वाले उपकरण एवं किताबें आसानी से खरीदी जा सकें। बता दें, स्टेशनरी आइटम में वह सारी चीजें आती है जिनका इस्तेमाल लिखने और पढ़ने के दौरान किया जाता है। जैसे कि, पेन पेंसिल, a4 साइज पेपर, नोटपैड इत्यादि।

book 0

स्टेशनरी शॉप के लिए लोकेशन

स्टेशनरी शॉप खोलने के लिए आपको ऐसी जगह का चुनाव करना होगा जहां आपके सामान की बिक्री आसानी से हो पाए। यदि आप स्टेशनरी की दुकान किसी कॉलेज, स्कूल, इंस्टीट्यूट, कोचिंग या फिर किसी कार्यालय के पास खोलें तो आपको अधिक मुनाफा होगा।

दुकान के लिए स्टेशनरी का सामान और बुक खरीदें

स्टेशनरी शॉप के लिए आपको माल खरीदने के लिए ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको केवल पेन, पेंसिल,किताब और कॉपियां बनाने वाली जैसी कंपनियों से संपर्क करना होगा और इनसे आप कम मूल्यों में माल खरीद सकते हैं। आप होलसेल विक्रेता से संपर्क कर स्टेशनरी शॉप की सामग्री मंगा सकते हैं।

book 1

स्टेशनरी शॉप की मार्केटिंग

स्टेशनरी की मार्केटिंग आपके दुकान के लोकेशन पर निर्भर करती है कि कितने लोग और किस तरह के लोग वहां से गुजरते हैं। मार्केटिंग करने के लिये आप स्टेशनरी शॉप के नाम के पंपलेट छपवा कर जगह-जगह बंटवा सकते हैं और साथ ही आप स्कूल, कोचिंग इंस्टीट्यूट और कॉलेज में जाकर अपनी दुकान का प्रचार कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो अपने बुक स्टोर की जानकारी अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दे सकते हैं।

बिज़नेस में लागत और मुनाफा

एक अच्छी स्टेशनरी शॉप खोलने के लिए आपको करीब 50 हजार रुपयों की जरूरत होगी। इतने पैसों में आप स्टेशनरी से जुड़ा हर सामान खरीद सकते हैं। यदि आप बड़े पैमाने पर बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो आप 1 लाख या उससे अधिक भी पैसे लगा सकते हैं। आपको इस बिजनेस में कभी घटा नहीं होगा। इसकी बिज़नेस की डिमांड सालभर रहती है। शुरआत में यदि आपने 50 हजार रुपए की लागत से दुकान खोल रखी है तो आप करीब 20 हजार रुपए तक की ही इनकम कर पाएंगे। इसके अलावा आप 1 लाख की लागत लगाते हैं तो इस पर केवल आप 40 हजार रुपए कमा सकते हैं।साभार - betul samachar